सुलतानपुर: जिले में मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को शासन की तरफ से एक जिले से दूसरे जिले में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है. ताकि महामारी का प्रसार रोका जा सके. साथ ही संक्रमण के विस्तार पर प्रभावी लगाम लगाई जा सके. इसी के चलते अयोध्या निवासी कोरोना वायरस पॉजिटिव गर्भवती को सुलतानपुर शिफ्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604
संक्रमित गर्भवती को अयोध्या से किया गया सुलतानपुर शिफ्ट
साथ ही महिला को अयोध्या से सुल्तानपुर मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत शिफ्ट किया गया है. साथ ही इसके लिए ऐबुलेंस सेवा और स्वास्थ्य टीम की मदद ली जा रही है. बताया जा रहा है कि यह महिला छत्तीसगढ़ से जल्द अपने घर अयोध्या आई थी. वहीं संक्रमित महिला को कुड़वार ब्लॉक के कोविड-19 एल 1 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.