सुलतानपुर: गुजरात के गांधीधाम से हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस से बिहार के भोजपुर जा रहे एक व्यक्ति की सुलतानपुर जंक्शन पर मौत हो गई. जांच परीक्षण के दौरान सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर मृतक कोविड-19 संक्रमित पाया गया. यात्री की संक्रमित होने की सूचना पर ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसकी वजह से हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस सुलतानपुर जंक्शन पर आधे घंटे तक खड़ी रही.
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर को बड़ी राहत, शुरू हुआ जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट
यात्रियों की सूचना पर सक्रिय हुआ तंत्र
हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस शुक्रवार की दोपहर को सुल्तानपुर जंक्शन पर रुकी. इस दौरान यात्रियों ने एक व्यक्ति के अचेत होने की सूचना रेलवे को दी. राजकीय रेलवे पुलिस की सूचना पर रेलवे अस्पताल की स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची. फार्मासिस्ट केशव गुप्ता के साथ थानाध्यक्ष अनूप वर्मा ने अचेत अधेड़ को ट्रेन से नीचे उतारा. जांच परीक्षण के दौरान उसे मृत पाया गया.
परिजनों को दी गई सूचना
मृतक की पहचान योगेंद्र यादव पुत्र रामनारायण निवासी बुझा राय का पुरवा थाना शाहपुर, जिला भोजपुर, बिहार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अनूप वर्मा के मुताबिक परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, सुलतानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .धर्मेंद्र त्रिपाठी ने टीम भेजकर शव के अंतिम संस्कार कराने की मांग की है.