सुलतानपुर: जनपद में प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक को केबिन में घुसकर कुक ने नौकरी से निकाल देने की खुन्नस में चाकू मार दिया. डॉक्टर की चीख पर स्टॉफ ने हमलावर को दबोच कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले किया. घायल अवस्था में डॉक्टर को जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस पूरे मामले में आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. साथ ही मुकदमा दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, कोतवाली नगर के सौरमऊ स्थित लालमणि हॉस्पिटल का है. इसका संचालन जिला महिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर आनंद सिंह करते हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर बाद पूर्व में खाना बनाने की नौकरी करने वाला कर्मचारी डॉक्टर के चैंबर में घुसा और उन पर चाकू से हमला कर दिया. यह कर्मचारी प्राइवेट नर्सिंग होम से अब बाहर निकाला जा चुका है. रोजगार के लिए बाल लंबे समय से परेशान चल रहा था. चिकित्सक के पास उसका पैसा भी बताया था. जिससे वह लंबे समय से मांग रहा था. हल्की नोकझोंक के बाद डॉक्टर और कुक में तकरार होने लगी. चाकू मारने की घटना के बाद डॉक्टर की चीख निकल पड़ी. इस पर स्टॉफ दौड़कर मौके पर पहुंचा तो डॉक्टर लहूलुहान हालत में पड़े थे.
स्टॉफ ने मौके से भाग रहे हमलावर युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसे पीटा फिर डायल 112 पुलिस को बुलाकर हमलावर को पुलिस के हवाले किया. स्टॉफ तत्काल डॉक्टर आनंद को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा, जहां उन्हें सिर में चोट आई थी. उनका दवा इलाज करके घर भेज दिया गया है. डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि कुक केबिन में घुसा उसने हाल चाल लिया और फिर हमला बोल दिया. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि पकड़ा गया युवक डॉक्टर के घर पर खाना बनाता है. उसी ने हमला बोला. जबकि घटना की जांच की जा रही है.