सुलतानपुर: कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान को भिखारी बता रहे हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बकायदा इसके पोस्टर लगाए गए हैं. जिलाध्यक्ष ने पोस्टर लगाने वाले को कांग्रेस पार्टी का पुराना कार्यकर्ता करार दिया है. उनका कहना है कि उसके मन में जो आया है. उस मुताबिक यह पोस्टर लगाया है. वहीं, पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. जिलाध्यक्ष ने इसका खंडन करने के बजाय गांधी परिवार को अनुकरणीय बताया.
कांग्रेस कमेटी कार्यालय में लगाया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि मंदिर का पैसा पुजारी के हाथ लगता है. उसका अधिकार होता है. भगवान के हाथ खाली होते हैं. वह भिखारी होता है.
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक ने बताया कि पोस्टर लगाने वाले कांग्रेस का पुराना कार्यकर्ता है. पोस्टर में भगवान का चित्र बना हुआ है. राजीव गांधी जिंदाबाद के नारे लिखे गए हैं. राहुल गांधी जिंदाबाद भी लिखा हुआ है. उसका कहना है कि यदि किसी में ईश्वर के प्रति आस्था है तो वह कांग्रेस पार्टी में है. गांधी परिवार में है. भगवान सर्वदाता होते हैं. उनकी सोच रही होग, जो भिखारी शब्द लिखा गया है. जिस दिन हम कार्यालय में नहीं थे. उसी दिन ये पोस्टर लगाया गया है.
इसे भी पढे़ं- महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ लगे पोस्टर