सुलतानपुर : जिले में पटरी दुकानदारों को हटाए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी समेत नगरह पालिका चेयरमैन के खिलाफ डीएम कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की.
चेयरमैन के खिलाफ फूटा गुस्सा
दरअसल आज कांग्रेस कमेटी कार्यालय से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाअध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना दिए पटरी-गुमटी दुकानदारों को उनकी जगह से बेदखल कर दिया गया. इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि पटरी दुकानदारों को स्थापित करने की व्यवस्था के बिना जिला प्रशासन और नगर पालिका ने इन्हें उजाड़ दिया है. इसके खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया है.
16 को घेरेंगे डीएम कार्यालय : जिलाध्यक्ष
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि आज हमारा यह प्रदर्शन सांकेतिक था. हमने तीन दिन का समय प्रशासन को दिया है. यदि उजाड़े गए लोगों को दोबारा बसाया नहीं गया और लगातार उत्पीड़न किया गया तो हम वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मांगें न मानने पर 16 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय और नगर पालिका परिषद का घेराव किया जाएगा.
अधिकारियों से भिड़े कांग्रेसी
प्रदर्शन के दौरान एसडीम सदर रामजीलाल और क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई. इस दौरान प्रमुख रुप से कांग्रेस नेता सुब्रत सिंह, रोहित पाठक, रणजीत सिंह सलूजा समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.