सुलतानपुर: फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य और केंद्रीय तेल चयन बोर्ड में अहम भूमिका निभा चुके कांग्रेस नेता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी सरकार में कभी पुलवामा होता है, कभी कारगिल युद्ध होता है तो कभी चीन से झड़प. उन्होंने कहा कि यह भारत की सेना है ना कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की. देश को कोई खतरा होता है तो सत्ता भी चिंतित होती है और विपक्ष भी. सेना का दुरुपयोग अच्छी बात नहीं.
दरअसल, शहर के तिकोनिया पार्क में चीन सेना पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कैंडिल जलाए और शहीदों की आत्मा शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया.इस दौरान फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य और तेल चयन बोर्ड में रह चुके कांग्रेस नेता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने आए हैं. सेना देश की होती है ना कि बीजेपी और कांग्रेस की. उन्होंने कहा कि राष्ट्र को ध्यान में रखकर सत्ता पक्ष को नीति का निर्धारण करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कोई भी सेना को अपने हिसाब से घूमाता है तो यह अच्छी बात नहीं है. सेना का दुरुपयोग राष्ट्रहित में सुरक्षित नहीं है. सेना देश के लिए है, देश हित में है और देश की सुरक्षा के लिए है. जिसकी सत्ता होती है उसी के अधीन सेना होती है.
इनकी सत्ता में कभी चाइना पर सैनिक मरते हैं, कभी पुलवामा होता है तो कभी कारगिल युद्ध होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति है कि हम पड़ोसियों से अच्छा संबंध बनाकर रखते हैं. छोटा भाई, बड़ा भाई का संबंध रखते हैं. जब जरूरत होगी तो लड़ाई भी लड़ी जाएगी. चाइना, बांग्लादेश और पाकिस्तान से लड़ने में हमारी सेना कमजोर नहीं है.