ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर धरने पर कांग्रेसी, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - harassment of farmers in sultanpur

सुलतानपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने गन्ना किसानों की पर्ची वितरण में धांधली का आरोप लगाया. किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

congress protest in sultanpur
किसान की समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:06 PM IST

सुलतानपुरः गन्ना किसानों को पर्ची वितरण किए जाने में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है. जिससे धान बिक्री केंद्रों पर किसानों का तरह-तरह का उत्पीड़न किया जा रहा है. कांग्रेसियों ने इसे लेकर तहसील सदर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता तहसील सदर में इकट्ठा हुए. जहां पर झंडा पोस्टर लहराते हुए पहले किसानों के पक्ष में आवाज उठाई. फिर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों ने उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

sultanpur
कांग्रेसियों ने सौंपे ज्ञापन

'पर्ची वितरण में बरती जा रही अनियमितता'
कांग्रेसियों का आरोप है कि किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का आरोप है कि गन्ना किसानों की पर्ची वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. यही नहीं धान क्रय केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

कांग्रेसियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल को ज्ञापन देने के दौरान किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ और किसानों का उत्पीड़न नहीं रोका गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे.

किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद श्रीवास्तव ने बताया कि किसान संगठन की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया था. जिसमें एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया और अधिकारियों से किसानों का उत्पीड़न रोकने का आग्रह किया गया.

सुलतानपुरः गन्ना किसानों को पर्ची वितरण किए जाने में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है. जिससे धान बिक्री केंद्रों पर किसानों का तरह-तरह का उत्पीड़न किया जा रहा है. कांग्रेसियों ने इसे लेकर तहसील सदर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता तहसील सदर में इकट्ठा हुए. जहां पर झंडा पोस्टर लहराते हुए पहले किसानों के पक्ष में आवाज उठाई. फिर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसियों ने उप-जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

sultanpur
कांग्रेसियों ने सौंपे ज्ञापन

'पर्ची वितरण में बरती जा रही अनियमितता'
कांग्रेसियों का आरोप है कि किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का आरोप है कि गन्ना किसानों की पर्ची वितरण में अनियमितता बरती जा रही है. यही नहीं धान क्रय केंद्रों पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.

कांग्रेसियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल को ज्ञापन देने के दौरान किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ और किसानों का उत्पीड़न नहीं रोका गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे.

किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद श्रीवास्तव ने बताया कि किसान संगठन की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया था. जिसमें एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा गया और अधिकारियों से किसानों का उत्पीड़न रोकने का आग्रह किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.