ETV Bharat / state

सुलतानपुर: तीन स्लॉट में ही सरकारी कार्यालयों में आ सकेंगे फरियादी

अनलॉक वन में सरकारी से प्राइवेट दफ्तर पहले की तरह खुलने लगे हैं. वहीं सुलतानपुर में दिन-ब-दिन कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सरकारी दफ्तरों में फरियादियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत पूर्वनिर्धारित तीन स्लॉट में ही फरियादी आ सकेंगे.

sultanpur news
तापमान अधिक होने की दशा में फरियादियों को कार्यालय में एंट्री नहीं मिलेगी.
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:25 PM IST

सुलतानपुर: कोविड-19 को देखते हुए जारी सख्त लॉकडाउन के बाद अब ढील दी जा रही है. कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर प्रशासन इसको लेकर एहतियात भी बरत रहा है. सरकारी कार्यालयों में ज्यादा लोगों की एंट्री रोकने के लिए फरियादी स्लॉट बनाने की कवायद शुरू की गई है. कार्यालयों में तीन स्लॉट बनाए गए हैं. फरियादियों को गेट पर लगे सैनिटाइजेशन मशीन और थर्मामीटर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.

अनलॉक वन की शुरुआत होने के साथ विभागीय स्तर पर सुरक्षा के विशेष अलर्ट जारी किए गए हैं. संभागीय परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों में उपभोक्ता स्लॉट बनाए गए हैं. इस स्लॉट के जरिए ही सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा आने वाले उपभोक्ताओं की पड़ताल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर के साथ कर्मचारी मुस्तैद हैं.

सरकारी कार्यालय में नियमानुसार मिलेगी एंट्री.

गेट पर खड़े कर्मचारी बुखार की स्थिति देखेंगे. तापमान अधिक होने की दशा में फरियादियों को कार्यालय में एंट्री नहीं मिलेगी. संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से इसकी शुरुआत की गई है. पेन के आदान-प्रदान के दौरान कोविड-19 का प्रसार न हो, इसके लिए पेपर वर्क के दौरान भी सैनिटाइज करने की स्थाई व्यवस्था लागू की गई है.

सरकारी कार्यालय आने वाले लोगों से सरकारी कर्मचारी और अधिकारी प्रभावित न हों इसके लिए गेट पर ही सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. उपभोक्ताओं को स्लॉट में बांटा गया है. दोपहर से शाम तक तीन चरणों में उपभोक्ताओं को 50-50 की संख्या में अंदर आने की अनुमति दी जाएगी. स्थाई लाइसेंस लेने वालों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. अस्थाई आवेदन लिए प्रक्रिया फिलहाल अभी शुरू नहीं की गई है.
-माला बाजपेई, एआरटीओ सुलतानपुर

सुलतानपुर: कोविड-19 को देखते हुए जारी सख्त लॉकडाउन के बाद अब ढील दी जा रही है. कोरोना के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर प्रशासन इसको लेकर एहतियात भी बरत रहा है. सरकारी कार्यालयों में ज्यादा लोगों की एंट्री रोकने के लिए फरियादी स्लॉट बनाने की कवायद शुरू की गई है. कार्यालयों में तीन स्लॉट बनाए गए हैं. फरियादियों को गेट पर लगे सैनिटाइजेशन मशीन और थर्मामीटर में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्यालय में प्रवेश दिया जाएगा.

अनलॉक वन की शुरुआत होने के साथ विभागीय स्तर पर सुरक्षा के विशेष अलर्ट जारी किए गए हैं. संभागीय परिवहन विभाग समेत अन्य विभागों में उपभोक्ता स्लॉट बनाए गए हैं. इस स्लॉट के जरिए ही सरकारी कार्यालय में आने वाले लोगों को एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा आने वाले उपभोक्ताओं की पड़ताल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर के साथ कर्मचारी मुस्तैद हैं.

सरकारी कार्यालय में नियमानुसार मिलेगी एंट्री.

गेट पर खड़े कर्मचारी बुखार की स्थिति देखेंगे. तापमान अधिक होने की दशा में फरियादियों को कार्यालय में एंट्री नहीं मिलेगी. संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से इसकी शुरुआत की गई है. पेन के आदान-प्रदान के दौरान कोविड-19 का प्रसार न हो, इसके लिए पेपर वर्क के दौरान भी सैनिटाइज करने की स्थाई व्यवस्था लागू की गई है.

सरकारी कार्यालय आने वाले लोगों से सरकारी कर्मचारी और अधिकारी प्रभावित न हों इसके लिए गेट पर ही सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. उपभोक्ताओं को स्लॉट में बांटा गया है. दोपहर से शाम तक तीन चरणों में उपभोक्ताओं को 50-50 की संख्या में अंदर आने की अनुमति दी जाएगी. स्थाई लाइसेंस लेने वालों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. अस्थाई आवेदन लिए प्रक्रिया फिलहाल अभी शुरू नहीं की गई है.
-माला बाजपेई, एआरटीओ सुलतानपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.