सुलतानपुरः जिले के चर्चित स्टार नर्सिंग होम में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहिता गर्भवती महिला की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम का संचालन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने नर्सिंग होम की मान्यता रद्द कर इसे सील कर दिया है. इस बड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे खासकर निजी नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
बीते सप्ताह मोतिगरपुर थाना क्षेत्र निवासी रुचि पाठक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर दलालों ने महिला के परिजनों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का लालच देकर स्टार नर्सिंग होम में पहुंचा दिया. यहां पर डॉक्टरों ने बिना परिजनों को सूचना दिए ही गर्भवती रूचि पाठक का ऑपरेशन कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
गर्भवती महिला की मौत का मामला परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराया. इसके बाद जिलाधिकारी ने संयुक्त टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे. जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द करते हुए उसे सील कर दिया.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: बेटे के हत्या मामले 25 दिन से भटक रही मां, नहीं दर्ज हुई FIR
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि नर्सिंग होम को सील कर इसकी मान्यता रद्द कर दी गई है. उन्होंने कहा कि चिकित्सक तो हमेशा मौत से संघर्ष करता है, लेकिन स्टार हॉस्पिटल में घटना के बाद कर्मचारी और संचालकों का भाग जाना कायरता को प्रदर्शित करता है.