सुलतानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी के नौजवानों को अब बाहर नहीं जाना होगा. हम उन्हें यहां रोजगार मुहैया कराएंगे. एक्सप्रेसवे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे.
सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का हवाई सर्वेक्षण किया. गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अरवल खीरी करवत में पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. विधायक सूर्यभान सिंह और सीताराम वर्मा के साथ पदाधिकारी और संगठन के लोगों का मुख्यमंत्री ने आभार जताया.
15 अप्रैल को लोकार्पण करने की तैयारी
सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक ढांचे को वह मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. उनका प्रयास है कि यहां के बेरोजगार लोगों को यहीं रोजगार के संसाधन मुहैया कराया जा सके. उन्होंने कहा कि बीते 1 साल से कोरोनावायरस महामारी से पूरा देश और दुनिया जूझ रही है. जिस रफ्तार से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विकास कार्य हो रहा है. वह देश और दुनिया के लिए नजीर बनता जा रहा है. यहां एयरस्ट्रिप बन रही है. बड़े से बड़े हवाई जहाज को यहां उतारा जा सकेगा. सीएम ने कहा 15 अप्रैल तक एक्सप्रेस वे तैयार कर लिया जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से इसका लोकार्पण हो, प्रदेश सरकार की यही मंशा है.