सुलतानपुर: एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. मामला आभा नर्सिंग होम का है. यहां एक मरीज के ऑपरेशन के दौरान पेट में कपड़ा रह गया, जिसके चलते तबीयत बिगड़ने पर मरीज की मौत हो गई. वहीं, मामले में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
- मामला सुलतानपुर जिले के आभा नर्सिंग होम का है.
- सर्जन डॉक्टर आलोक सिंह शल्य चिकित्सा के तौर पर मरीजों का ऑपरेशन करते हैं.
- 12 अगस्त 2018 को कृपा शंकर मिश्र ने अपनी पत्नी शीला को डॉक्टर आलोक को दिखाया था.
- शीला का ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन उनके पेट में कपड़ा रह गया.
- पेट में कपड़ा रह जाने से उनकी तबीयत खराब होने लगी.
- कपड़ा निकालने के लिए दोबारा ऑपरेशन डॉक्टर आलोक ने किया
- डॉक्टर आलोक ने सब कुछ दुरुस्त बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया.
- शीला की तबीयत लगातार बिगड़ने पर कृपा शंकर मुंबई लेकर गए.
- यहां ऑपरेशन में पेट से कपड़ा निकाला गया.
- इलाज के दौरान शीला मौत हो गई, जिसके बाद उनके पति ने तहरीर दी है.
यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर
मेरी पत्नी शीला के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में कपड़ा रह गया था. गंभीर स्थिति उसे मुंबई लेकर गए. यहां ऑपरेशन के दौरान पेट से कपड़ा निकाला गया. वहां, के डॉक्टर ने कहा कि सुलतानपुर में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही हुई है.
-कृपा शंकर मिश्र, पीड़ित
कृपा शंकर मिश्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. डॉक्टर की लापरवाही के मामले में विवेचना की जा रही है.
-सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी