सुलतानपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को महंगा पड़ गया. सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने चांदा पुलिस में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि ये युवक सपा अध्यक्ष के खिलाफ सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से अभद्र टिप्पणियां कर रहा था.
आई एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव का कहना है कि छापर निवासी अंकित सिंह पुत्र राम नायक सिंह बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर सपा अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है. इससे सपा कार्यकर्ता और समर्थक काफी आक्रोशित हैं. जिलाध्यक्ष का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से प्रदेश की शांति भंग हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि पुलिस इस युवक के खिलाफ आवाश्यक कार्रवाई करे. सपा नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अंकित के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करोड़ों लोगों ने प्रिय नेता हैं. ऐसे में कोई उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करे ये पूर्व सीएम के समर्थकों को कतई मंजूर नहीं. इसके चलते सपा कार्यकर्ता आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.