सुलतानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के बीच आयोजक पुलिसिया जांच में घिर गए. नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. आरोपी आयोजक चार फरवरी को होने वाले पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के कार्यक्रम से पहले बिना अनुमति प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं का बैनर पोस्टर लगाकर भ्रामक प्रचार-प्रसार कर रहे थे.
बिना अनुमति के लगाया था पीएम और गृहमंत्री का पोस्टर
कार्यक्रम से पहले लगाए गए पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सुलतानपुर सांसद का भी जिक्र किया गया था. जितेंद्र और मनीष के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और षड्यंत्र रचने की धाराओं में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मनीष कुमार बरनवाल मौके से भाग निकले.
समाज कल्याण विभाग की शिकायत पर हुई एफआईआर
पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग से तहरीर प्राप्त हुई थी. उसके आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की फोटो बिना अनुमति के लगाई गई थीं. प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का प्रचार-प्रसार करने का हवाला दिया जा रहा था. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.