ETV Bharat / state

सुलतानपुर: रंगदारी नहीं मिलने पर अराजक तत्वों ने व्यवसाई को पीटा - कौशल इलेक्ट्रॉनिक

यूपी के सुलतानपुर में रंगदारी नहीं देने पर दिन दहाड़े इनवर्टर व्यवसाई की दुकान में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. एसपी ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
पीड़ित व्यापारी.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 3:32 PM IST

सुलतानपुर: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले में कौशल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर 12 फरवरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारपीट किया. घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने को मुद्दा बनाते हुए पीड़ित और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया. वहीं एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन.

बदमाशों ने किया दुकान पर हमला
पीड़ित राकेश कुमार कौशल पुत्र देवी प्रसाद निषाद निवासी शास्त्री नगर का कहना है कि उनकी दुकान में मोहम्मद शकील, मोहम्मद अतीक, बेलाल और शादाब समेत कुछ अज्ञात लोग 12 फरवरी को आए और गाली-गलौच करते हुए ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया. इस दौरान उनका लड़का अमन कौशल जान बचाकर भागा. पुलिस ने घटना को प्रथम दृष्ट्या संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़ितों ने की गिरफ्तारी मांग
वहीं पीड़ित के पुत्र अमन कौशल ने बताया कि दुकान में घुसकर मारपीट की गई है. मुकदमा तो दर्ज हो गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हम लोग यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गिरफ्तारी की मांग करने आए हैं. अराजक तत्वों की तरफ से मुकदमा वापस करने के साथ रंगदारी मांगी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-सुलतानपुर: पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधकर की थी हैवानियत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आप लोग हल्लागुल्ला नहीं करिए, शांति व्यवस्था कायम रखिए. रंगदारी मांगने समेत अन्य अपराधों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-शिव हरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

सुलतानपुर: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले में कौशल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर 12 फरवरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारपीट किया. घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने को मुद्दा बनाते हुए पीड़ित और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया. वहीं एसपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन.

बदमाशों ने किया दुकान पर हमला
पीड़ित राकेश कुमार कौशल पुत्र देवी प्रसाद निषाद निवासी शास्त्री नगर का कहना है कि उनकी दुकान में मोहम्मद शकील, मोहम्मद अतीक, बेलाल और शादाब समेत कुछ अज्ञात लोग 12 फरवरी को आए और गाली-गलौच करते हुए ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया. इस दौरान उनका लड़का अमन कौशल जान बचाकर भागा. पुलिस ने घटना को प्रथम दृष्ट्या संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़ितों ने की गिरफ्तारी मांग
वहीं पीड़ित के पुत्र अमन कौशल ने बताया कि दुकान में घुसकर मारपीट की गई है. मुकदमा तो दर्ज हो गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हम लोग यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गिरफ्तारी की मांग करने आए हैं. अराजक तत्वों की तरफ से मुकदमा वापस करने के साथ रंगदारी मांगी जा रही है.

यह भी पढ़ेंः-सुलतानपुर: पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधकर की थी हैवानियत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आप लोग हल्लागुल्ला नहीं करिए, शांति व्यवस्था कायम रखिए. रंगदारी मांगने समेत अन्य अपराधों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-शिव हरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.