सुलतानपुर: जिले में बीटीसी छात्र-छात्राओं ने तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में प्रमोट नहीं किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रबंधतंत्र पर मनमानी का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया जा रहा है. कई सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जा चुका है, जबकि हमारे साथ पक्षपात किया जा रहा है.
बीटीसी के सरकारी और निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर एकत्रित हुए. यहां लंबे समय तक मंत्रणा चली और विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. इन छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शेष सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है, जबकि उन्हें परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कोरोना काल में कॉलेज बंद रहने की वजह से वह तैयारी पूरी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में परीक्षा देने में खुद को असमर्थ बता रहे हैं. इन छात्र-छात्राओं ने प्रमोट किए जाने को मुद्दा बनाते हुए गुस्से का इजहार किया.
हम लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है. हम फेल परीक्षार्थी नहीं है, बैक हैं. यदि हम फेल होते तो ऐसा किया जाता. हम बैक परीक्षा देने को तैयार हैं. यदि पास होते हैं तो हमें प्रमोट किया जाए. जब हमारे साथ पढ़ने वाले फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी प्रमोट किए जा रहे हैं, तो हमें क्यों नहीं किया जा रहा है.
-छपरा मुशर्रफ जहां, छात्रा
चतुर्थ परीक्षा सेमेस्टर हम सभी साथ देना चाहते हैं. जब शेष परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है, तो हमें भी प्रमोट किया जाए.
-अवनीश वर्मा, छात्र