सुलतानपुर: सुलतानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में तीन देवरों ने जमीन विवाद के आड़े आ रही अपनी भाभी को फावड़े से काट मौत के घाट उतार दिया. वहीं, बड़े भाई और उसकी बेटी भी गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं, दो अभी भी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छामेमारी कर रही है.
दरअसल, पूरा मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैंयापूरे नत्थे ग्राम पंचायत से जुड़ा है. जहां बुधवार की सुबह आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दो दलित पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इस बीच तीन देवरों ने मिलकर अपनी भाभी को लाठी व डंडे से मारना शुरू किया. इसी बीच उनमें से एक ने फावड़े से भाभी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई और मौके पर उसकी मौत हो गई.
मृतक सावित्री के पति अतिबल और पुत्री अनामिका को भी गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी देवर प्रेम पुत्र बेचू राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अन्य देवर अच्छेलाल और जिया लाल पुत्र बेचू राम मौके से फरार हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें - आगरा में भू-समाधि के बाद ग्रामीणों ने दी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी
थानाध्यक्ष नर्वदेश्वर तिवारी के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. लंबे समय से हरिजन आबादी पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता चला आ रहा है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस टीम सक्रिय हो फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है तो वहीं, घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप