सुलतानपुर : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला संगठन मंत्री रहे अवधेश कुमार त्यागी मेनका गांधी के करीबी माने जाते हैं. अवधेश कुमार त्यागी ने बताया कि 25 मई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गालियां दी और सभा कराने का हवाला देते हुए हत्या कर देने की धमकी दी. धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अपनी पहचान छुपाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
- अवधेश कुमार त्यागी ने खुद को भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी बताया है
- लोकसभा चुनाव 2019 में मेनका गांधी और वरुण गांधी के चुनाव प्रचार में अवधेश कुमार त्यागी सक्रिय रूप से लगे थे
- अवधेश कुमार ने आरोप लगाया कि फोन करने वाला व्यक्ति लगातार गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहा था.
- धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
"तहरीर को संज्ञान में लेते हुए कूरेभार थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है"
शिवराज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुलतानपुर