ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ता के माला पहनाने के प्रयास पर भड़के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बोले- सेवा समाप्त कर दूंगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सुलतानपुर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान एक कार्यकर्ता द्वारा माला पहनाने का प्रयास करते समय वह उस पर भड़क गए.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:24 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

सुलतानपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के सुलतानपुर आगमन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ से माला पहनाने के प्रयास किया गया. इस पर प्रदेश अध्यक्ष का अलग अंदाज दिखा उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सेवा समाप्त हो जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष की तल्खी टिप्पणी कार्यक्रम के बाद चर्चा का विषय बनी रही. वहीं, महंगाई पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से तुलना करने पर आपको भारत बेहतर स्थिति में दिखेगा.

बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार मं बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे पहुंचे. यहां पर उनका विधायक सीताराम वर्मा, राज प्रसाद उपाध्याय, राजेश गौतम सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने स्वागत अभिनंदन किया. जिलाध्यक्ष आरए वर्मा और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में व्यापक जनसंपर्क अभियान चल रहा है. यह 30 मई से 30 जून तक चलेगा. पार्टी की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं. गरीब कल्याण और गरीबों के उत्थान के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. हम घर-घर जाएंगे और सब अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सामने रखेंगे. अब भारत की तुलना पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के करेंगे तो आपको बेहतर स्थिति महसूस होगी.

भारत की स्थिति जीडीपी में बहुत अच्छी है और देश तेजी से विकास कर रहा है. यह सारा लाभ एक व्यक्ति के लिए नहीं पूरे देश के लोगों के लिए है. पूरे देश के नागरिकों के विकास के प्रति मोदी सरकार संकल्पित है. एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल पर लगातार टूल बढ़ाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आप विचार करिए तो सफर में बहुत समय बचता है. ई-मेल पर भी यहां चलने में बचत होती है. सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है.

इस दौरान उन्होंने मंच से पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर भाजपा नेता पुलकित सिंह, कूरेभार प्रमुख नवनीत सिंह, दुबेपुर के अखिलेश सिंह डिंपल और दूबेपुर के राजेंद्र वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम संयोजक संजय त्रिलोकचंदी आनंद द्विवेदी और जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी मौजूद रहे.

पढ़ेंः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- बृजभूषण शरण पर लगे आरोपों की हो रही जांच, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

सुलतानपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के सुलतानपुर आगमन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ से माला पहनाने के प्रयास किया गया. इस पर प्रदेश अध्यक्ष का अलग अंदाज दिखा उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सेवा समाप्त हो जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष की तल्खी टिप्पणी कार्यक्रम के बाद चर्चा का विषय बनी रही. वहीं, महंगाई पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से तुलना करने पर आपको भारत बेहतर स्थिति में दिखेगा.

बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार मं बुधवार की शाम लगभग 4:00 बजे पहुंचे. यहां पर उनका विधायक सीताराम वर्मा, राज प्रसाद उपाध्याय, राजेश गौतम सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने स्वागत अभिनंदन किया. जिलाध्यक्ष आरए वर्मा और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया.

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में व्यापक जनसंपर्क अभियान चल रहा है. यह 30 मई से 30 जून तक चलेगा. पार्टी की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम तय किए गए हैं. गरीब कल्याण और गरीबों के उत्थान के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. हम घर-घर जाएंगे और सब अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड सामने रखेंगे. अब भारत की तुलना पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के करेंगे तो आपको बेहतर स्थिति महसूस होगी.

भारत की स्थिति जीडीपी में बहुत अच्छी है और देश तेजी से विकास कर रहा है. यह सारा लाभ एक व्यक्ति के लिए नहीं पूरे देश के लोगों के लिए है. पूरे देश के नागरिकों के विकास के प्रति मोदी सरकार संकल्पित है. एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल पर लगातार टूल बढ़ाए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आप विचार करिए तो सफर में बहुत समय बचता है. ई-मेल पर भी यहां चलने में बचत होती है. सरकार इसी दिशा में आगे बढ़ रही है.

इस दौरान उन्होंने मंच से पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया. इस मौके पर भाजपा नेता पुलकित सिंह, कूरेभार प्रमुख नवनीत सिंह, दुबेपुर के अखिलेश सिंह डिंपल और दूबेपुर के राजेंद्र वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे. कार्यक्रम संयोजक संजय त्रिलोकचंदी आनंद द्विवेदी और जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी मौजूद रहे.

पढ़ेंः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- बृजभूषण शरण पर लगे आरोपों की हो रही जांच, रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.