सुलतानपुर: क्षेत्र पंचायत समिति जनप्रतिनिधियों की बैठक में अफसरों के नहीं आने पर एमएलसी शैलेंद्र सिंह गुरुवार को जिला पंचायत सदन में भड़क उठे. उन्होंने कहा कि हम यहां चाय पीने और बिस्किट खाने नहीं आते हैं. जो अधिकारी बैठक में शामिल न हो उनका वेतन रोका जाए और उन्हें दंडित किया जाए. शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोशित अंदाज में उन्होंने कहा कि अधिकारी सदन को गुमराह कर रहे हैं.
जिला पंचायत में आयोजित सदन की बैठक के दौरान काफी गहमागहमी की स्थिति गुरुवार को दर्ज की गई. जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह की अध्यक्षता में विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, सीताराम वर्मा, राजेश गौतम मौजूद रहे. जिला पंचायत सदस्यों की तरफ से क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकारियों के नहीं आने का मुद्दा सदन में उठाया गया. मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए सदन ने ध्वनिमत से सभी अधिकारियों की हर स्थिति में मौजूदगी सुनिश्चित करने की बात कही. जिसे लिखित रूप से मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में दर्ज किया गया.
अपर मुख्य अधिकारी हरि ओम नारायण की मौजूदगी में 84 करोड़ का बोर्ड की बैठक में बजट ध्वनिमत से पारित किया गया. विशेष उपस्थित सदस्यों में ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, कुंवर बहादुर सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. बाहुबली ब्लाक प्रमुख यश भद्र सिंह मोनू की तरफ से व्यवस्था के बारे में कुछ मुद्दे उठाए गए. जिला पंचायत के कर्मचारी राजेश पांडे पर आरोप लगाते हुए उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग सदन में उठाई. धनपतगंज के मधुकरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के ध्वस्तीकरण के बावजूद पैसा निकाले जाने के मामले की गूंज सदन में भी सुनाई दी. एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी सदन को गुमराह कर रहे हैं.
प्रशासनिक अधिकारी जिला पंचायत दिनेश सिंह ने कहा कि बोर्ड की बैठक में 84 करोड़ का बजट पास हुआ है. जिसे विकास कार्य को अंजाम दिया जाएगा. क्षेत्र पंचायत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक में अधिकारियों के नहीं आने से गहमागहमी का मुद्दा सदन में उठा था. जिसे सूचीबद्ध करके आवश्यक कार्यवाही के लिए रखा गया है. जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की बैठक में अधिकारियों को जाना होगा. ऐसा नहीं करने वाले और बैठक की उपेक्षा करने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Capital Lucknow में पुलिस और नगर निगम अफसरों के संरक्षण में हो रहा अतिक्रमण, यह है वजह