सुलतानपुर: भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस अफसरों के पैरों तले से जमीन खिसका दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या नहीं की जाने की बात सामने आई है. रिपोर्ट आने के बाद जेल में निरुद्ध के पक्षकार अब मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.
जानें क्या है पूरा मामला...
- एक सप्ताह पूर्व सुल्तानपुर के भाजपा नेता और मौजूदा बीडीसी सदस्य आशुतोष मिश्र की हत्या कर दी गई थी.
- मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को पलट कर रख दिया है.
- रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या नहीं होने की बात सामने आई है.
- रिपोर्ट के आने के बाद जेल में निरुद्ध के पक्षकार अब आशुतोष मिश्रा के परिजनों पर ही मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.
- जेल में निरुद्ध के पक्षकार 156/3 के तहत एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं.
पीएम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या नहीं होने की बात सामने आई है. पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा गया है. पुलिस को सीधे तौर पर एफआईआर दर्ज करनी चाहिए, क्योंकि जो जेल में निरुद्ध है उन पर भी असलहे से फायरिंग हुई. 156/ 3 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया कोर्ट से शुरू की गई है.
अरविंद सिंह राजा, अधिवक्ता