ETV Bharat / state

भाजपा ब्लॉक प्रमुख के घर में छिपा छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 4:56 PM IST

सुलतानपुर के जयसिंहपुर के भाजपा ब्लाक प्रमुख (BJP block chief ) के घर से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

सुलतानपुरः जनपद के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र (Motigarpur police station area) के एक गांव में भाजपा ब्लॉक प्रमुख पर छेड़खानी के आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख का घर घेर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी बदमाश पर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का है. यहां शुक्रवार की देर रात शातिर अपराधी नसरुद्दीन पुत्र दोस्त मोहम्मद गांव के एक घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी करने लगा. इसके बाद आरोपी वहां से भागकर जयसिंहपुर के ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला के घर में छिप गया. अपराधी के भाजपा ब्लॉक प्रमुख (BJP block chief ) के घर में छिपने की सूचना पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने ब्लॉक प्रमुख का घर घेरकर उनपर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर शातिर बदमाश को ब्लॉक प्रमुख के घर से गिरफ्तार कर लिया.


मोतीनगरपुर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा (SHO Rajkumar Verma) ने बताया कि महिलाओं से अभद्रता करने की नियत से घर में घुस जाने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट कर लूट करने की धाराओं में पहले से मुकदमा पंजीकृत हैं. इसके बाद पुलिस ने नया मुकदमा घर में घुसकर अतिचार करने का भी दर्ज किया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना ने ब्लॉक प्रमुख की छवि को धूमिल किया है.

वहीं, जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला ने बताया कि महिलाओं से छेड़छाड़ व अभद्रता करने के बाद शातिर बदमाश मेरे पारिवारिक घर में घुस गया था. इस पर मैंने सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. मेरा इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है. मुझ पर उसे संरक्षण देने का आरोप बेबुनियाद है.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुरः जनपद के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र (Motigarpur police station area) के एक गांव में भाजपा ब्लॉक प्रमुख पर छेड़खानी के आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगा है. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख का घर घेर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी बदमाश पर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

बता दें कि मामला मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का है. यहां शुक्रवार की देर रात शातिर अपराधी नसरुद्दीन पुत्र दोस्त मोहम्मद गांव के एक घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी करने लगा. इसके बाद आरोपी वहां से भागकर जयसिंहपुर के ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला के घर में छिप गया. अपराधी के भाजपा ब्लॉक प्रमुख (BJP block chief ) के घर में छिपने की सूचना पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ ने ब्लॉक प्रमुख का घर घेरकर उनपर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर शातिर बदमाश को ब्लॉक प्रमुख के घर से गिरफ्तार कर लिया.


मोतीनगरपुर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा (SHO Rajkumar Verma) ने बताया कि महिलाओं से अभद्रता करने की नियत से घर में घुस जाने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट कर लूट करने की धाराओं में पहले से मुकदमा पंजीकृत हैं. इसके बाद पुलिस ने नया मुकदमा घर में घुसकर अतिचार करने का भी दर्ज किया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना ने ब्लॉक प्रमुख की छवि को धूमिल किया है.

वहीं, जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल शुक्ला ने बताया कि महिलाओं से छेड़छाड़ व अभद्रता करने के बाद शातिर बदमाश मेरे पारिवारिक घर में घुस गया था. इस पर मैंने सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. मेरा इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है. मुझ पर उसे संरक्षण देने का आरोप बेबुनियाद है.

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.