ETV Bharat / state

लखनऊ के इस इलाके में छह माह ट्रैफिक रूट बदला, जानिए वजह और वैकल्पिक रास्ता - lucknow news

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ के एक इलाके में अगले छह माह के लिए ट्रैफिक रूट में परिवर्तन किया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

lucknow traffic route diversion in gomtinagar six months latest news in hindi
लखनऊ में छह महीने तक इस इलाके में रहेगा रूट डायवर्जन. (photo credit: etv bharat archive)

लखनऊ: राजधानी के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर में कई रूटों पर अगले 6 माह ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा. यह फैसला लखनऊ -बाराबंकी रेलखण्ड में दिलकुशा केबिन से मल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज के निर्माण के के चलते लिया गया है. इसके लिए वैकल्पिक रास्तों का रूट जारी किया गया है. इन रास्तों के जरिए आप गंतव्य को आ और जा सकेंगे.

इन मार्गो पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

  • पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात जो ग्वारी क्रासिंग चौराहे की तरफ जाना चाहता है वह यातायात ग्वारी चौराहे से बांये ओवरब्रिज चढ़कर अथवा ग्वारी चौराहे से दाहिने दयाल पैराडाइज चौराहे से बांये होकर अपनें गन्तव्य को जा सकेगा।
  • हुसड़िया चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात जो ग्वारी होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाना चाहता है वह यातायात ग्वारी चौराहे से बांये ओवरब्रिज होते हुए अपनें गन्तव्य को जा सकेगा.
  • लक्ष्मी मार्केट गोमतीनगर विस्तार की तरफ से आना वाला यातायात ग्वारी क्रासिंग चौराहे से बांये जनेश्ववर मिश्र पार्क गंट नं0-1 व 2 होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • सीएमएस स्कूल विशालखण्ड, गोमतीनगर की तरफ से जो यातायात ग्वारी क्रासिंग होते हुए लक्ष्मी मार्केट जाना चाहता है वह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से दाहिने मुड़कर जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0-1 व 02 से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.



ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों पर बारिश की मार; बाजार में लेट आएगा नया आलू, उत्पादन और रेट पर क्या होगा असर?

ये भी पढ़ेंः तिरुपति बालाजी का प्रसादम खाने वाले बनारस में करा रहे शुद्धिकरण; पुरोहित करा रहे पंचगव्य अनुष्ठान

लखनऊ: राजधानी के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर में कई रूटों पर अगले 6 माह ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा. यह फैसला लखनऊ -बाराबंकी रेलखण्ड में दिलकुशा केबिन से मल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज के निर्माण के के चलते लिया गया है. इसके लिए वैकल्पिक रास्तों का रूट जारी किया गया है. इन रास्तों के जरिए आप गंतव्य को आ और जा सकेंगे.

इन मार्गो पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन

  • पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात जो ग्वारी क्रासिंग चौराहे की तरफ जाना चाहता है वह यातायात ग्वारी चौराहे से बांये ओवरब्रिज चढ़कर अथवा ग्वारी चौराहे से दाहिने दयाल पैराडाइज चौराहे से बांये होकर अपनें गन्तव्य को जा सकेगा।
  • हुसड़िया चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात जो ग्वारी होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाना चाहता है वह यातायात ग्वारी चौराहे से बांये ओवरब्रिज होते हुए अपनें गन्तव्य को जा सकेगा.
  • लक्ष्मी मार्केट गोमतीनगर विस्तार की तरफ से आना वाला यातायात ग्वारी क्रासिंग चौराहे से बांये जनेश्ववर मिश्र पार्क गंट नं0-1 व 2 होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • सीएमएस स्कूल विशालखण्ड, गोमतीनगर की तरफ से जो यातायात ग्वारी क्रासिंग होते हुए लक्ष्मी मार्केट जाना चाहता है वह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से दाहिने मुड़कर जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0-1 व 02 से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.



ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों पर बारिश की मार; बाजार में लेट आएगा नया आलू, उत्पादन और रेट पर क्या होगा असर?

ये भी पढ़ेंः तिरुपति बालाजी का प्रसादम खाने वाले बनारस में करा रहे शुद्धिकरण; पुरोहित करा रहे पंचगव्य अनुष्ठान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.