ETV Bharat / state

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर अनन्या बोलीं- कैंसर से डरिए नहीं, तंबाकू से दूर रहिए

सुलतानपुर में सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन कराया गया. इसमें लगभग 10 हजार मरीजों ने पंजीयन कराया.

सुलतानपुर में लगा स्वास्थ्य मेला.
सुलतानपुर में लगा स्वास्थ्य मेला.
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:19 PM IST

सुलतानपुर में लगा स्वास्थ्य मेला.

सुलतानपुर : शहर के केंद्रीय विद्यालय में सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कैंसर की पहचान और उसकी रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से आयोजित इस मेले में लगभग 10 हजार लोगों ने अपना पंजीयन कराया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर अनन्या श्रीवास्तव ने लोगों को तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया. देश भर से आए चिकित्सकों ने भी लोगों को सचेत किया. कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है. बायोप्सी कराने से कैंसर बढ़ता है, यह एक भ्रम है.

शहर के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार ने किया. रविवार की दोपहर डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा के साथ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन किया. मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में आयोजक अलका सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया. सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में लगभग 10 हजार की संख्या में मरीजों का पंजीयन किया गया.

नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल और लखनऊ के मेदांता समेत अन्य बड़े अस्पतालों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तरफ से प्रथम दृष्टया जांच करते हुए दवाई दी गई. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य केपी यादव ,भाजपा विधायक राजेश गौतम, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.

अनन्या श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे पहले लोग तंबाकू को छोड़ें, समय से पहचान हो जाए तो कैंसर पर नियंत्रण पाना आसान हो जाता है. बीमारी की आशंका होने पर लोग डॉक्टर के पास जाएं, बेहतर इलाज कराएं. तंबाकू खाने से बहुत सारी दिक्कतें होती हैं. यूपी इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमित शुक्ला का कहना है कि तंबाकू से होने वाले कैंसर की रोकथाम के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तंबाकू जनित कैंसर सबसे अधिक हैं. इसका आंकड़ा लगभग 90% है. जितनी जल्दी पहचान कैंसर की हो जाएगी, उतनी जल्दी इलाज शुरू हो सकता है.

मुख और दंत चिकित्सक यदि समय पर कैंसर की पहचान कर लें तो हम 80% रोगियों की जान बचा सकते हैं. बायोप्सी से कैंसर बढ़ता है, यह एक मिथक है, इससे डरने की जरूरत नहीं है. मुंह में किसी तरह का दाग जलन या अन्य लक्षण हो तो तत्काल मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ के पास जाएं. यदि डॉक्टर यूपी इंडियन डेंटल एसोसिएशन का सदस्य है तो वह अपने आप में बेहतर चिकित्सक होने का प्रमाण है. वह बेहतर इलाज कर सकता है.

यह भी पढ़ें : बल्दीराय में बन रहा प्रदेश स्तरीय स्टेडियम, एक साथ हो सकेंगे क्रिकेट और फुटबॉल मैच

सुलतानपुर में लगा स्वास्थ्य मेला.

सुलतानपुर : शहर के केंद्रीय विद्यालय में सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. कैंसर की पहचान और उसकी रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से आयोजित इस मेले में लगभग 10 हजार लोगों ने अपना पंजीयन कराया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर अनन्या श्रीवास्तव ने लोगों को तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया. देश भर से आए चिकित्सकों ने भी लोगों को सचेत किया. कहा कि कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है. बायोप्सी कराने से कैंसर बढ़ता है, यह एक भ्रम है.

शहर के केंद्रीय विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल कुमार ने किया. रविवार की दोपहर डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा के साथ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन किया. मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में आयोजक अलका सिंह ने सभी अतिथियों का आभार जताया. सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में लगभग 10 हजार की संख्या में मरीजों का पंजीयन किया गया.

नई दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल और लखनऊ के मेदांता समेत अन्य बड़े अस्पतालों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तरफ से प्रथम दृष्टया जांच करते हुए दवाई दी गई. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके त्रिपाठी, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य केपी यादव ,भाजपा विधायक राजेश गौतम, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी समेत अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए.

अनन्या श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे पहले लोग तंबाकू को छोड़ें, समय से पहचान हो जाए तो कैंसर पर नियंत्रण पाना आसान हो जाता है. बीमारी की आशंका होने पर लोग डॉक्टर के पास जाएं, बेहतर इलाज कराएं. तंबाकू खाने से बहुत सारी दिक्कतें होती हैं. यूपी इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमित शुक्ला का कहना है कि तंबाकू से होने वाले कैंसर की रोकथाम के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में तंबाकू जनित कैंसर सबसे अधिक हैं. इसका आंकड़ा लगभग 90% है. जितनी जल्दी पहचान कैंसर की हो जाएगी, उतनी जल्दी इलाज शुरू हो सकता है.

मुख और दंत चिकित्सक यदि समय पर कैंसर की पहचान कर लें तो हम 80% रोगियों की जान बचा सकते हैं. बायोप्सी से कैंसर बढ़ता है, यह एक मिथक है, इससे डरने की जरूरत नहीं है. मुंह में किसी तरह का दाग जलन या अन्य लक्षण हो तो तत्काल मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ के पास जाएं. यदि डॉक्टर यूपी इंडियन डेंटल एसोसिएशन का सदस्य है तो वह अपने आप में बेहतर चिकित्सक होने का प्रमाण है. वह बेहतर इलाज कर सकता है.

यह भी पढ़ें : बल्दीराय में बन रहा प्रदेश स्तरीय स्टेडियम, एक साथ हो सकेंगे क्रिकेट और फुटबॉल मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.