सुलतानपुर: जनपद के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरये गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब ग्रामीणों ने नहर में एक संदिग्ध बोरा तैरता हुआ देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलेत ही कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नहर से बोरे को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बोरे के अंदर से एक सिर कटी लाश मिली. इसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के मुताबिक लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरये गांव के निकट स्थित नहर में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने रस्सियों से बंधा एक बोरा देखा. ग्रामीणों के मुताबिक बोरे से दो पैर निकले हुए थे. शव की आशंका के चलते मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नर्वदेश्वर तिवारी दारोगा एनबी सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बोरे को नहर से बाहर निकलवाया गया.
यह भी पढ़ें- यहां दांव पर लगी दो भाजपा सांसदों की प्रतिष्ठा
वहीं, पुलिस की मौजूदगी में जब बोरा खोला गया, तो उसमें से लगभग 30 वर्षीय युवक का सिर्फ धड़ मिला, जबकि सिर गायब था. शव देखते ही लोगों ने आशंका जताई कि पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने धड़ से सिर अलग कर दिया था. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप