ETV Bharat / state

पुलिस मुर्दाबाद के लगे नारे, तख्ती पर लिखी गई दारोगाओं के भ्रष्टाचार की कहानी - सुलतानपुर में भ्रष्ट दारोगा

सुविधा शुल्क के साथ विवेचना होना और आम फरियादियों को बैठाकर पुलिस स्टेशन में वसूली करने को आजाद समाज पार्टी ने सोमवार को मुद्दा बनाया. कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय का घेराव किया और पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता.
सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता.
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 2:14 PM IST

सुलतानपुरः आजाद समाज पार्टी के बैनर तले दर्जनों की संख्या में महिलाओं और सैकड़ों की संख्या में पुरुषों ने कलेक्ट्रेट में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. तख्ती पर उप निरीक्षकों के नाम लिखे गए और उनके भ्रष्टाचार की कहानी लेकर आम लोगों से न्याय मांगने का आह्वान किया गया. इन तख्तीयों पर उप निरीक्षकों में गोसाईगंज थाने में तैनात राणा प्रताप सिंह और धम्मौर थाने में तैनात केसी यादव दारोगा का नाम प्रमुखता रूप से सामने आया है. जिसके बाद से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है.

वहीं परियोजना निदेशक डूडा की तरफ से भ्रष्टाचार किए जाने और पात्रता होने के बावजूद प्रताड़ित किए जाने को भी प्रदर्शनकारियों ने मुद्दा बनाया. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर नगर कोतवाल संदीप राय मौके पर पहुंचे. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन देख पुलिसकर्मी दाएं-बाएं खिसकते हुए नजर आए. इस दौरान डीएम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. सुरक्षा कर्मी समेत अन्य कर्मचारी अंदर ही लगभग आधे घंटे तक फंसे रहे.

सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता.
सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और महिलाएं.

इसे भी पढ़ें- हार से खिसियाए पूर्व प्रधान ने समर्थकों के साथ दागी गोलियां

आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी के विजय कुमार ने कहा कि, गोसाईगंज थाने में तैनात दारोगा राणा प्रताप सिंह साक्ष्य नहीं होने के बावजूद फर्जी गुंडा एक्ट के मुकदमे लोगों पर कर रहे हैं. एवज में सुविधा शुल्क मांगते हैं. वहीं धम्मौर थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक केसी यादव स्टे आर्डर होने के बावजूद पक्षपातपूर्ण ढंग से न्यायालय में विवादों के कारण लंबित जमीनों पर अवैध कब्जे करवा रहे हैं. इसी वजह से इनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया. विजय कुमार ने बताया कि विकास विभाग के परियोजना निदेशक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सरकारी योजनाएं देने की एवज में लाभार्थियों से पैसा वसूला जा रहा है. इन्हीं सब वजह से इनके भ्रष्टाचार को प्रदर्शन में मुद्दा बनाया गया है.

सुलतानपुरः आजाद समाज पार्टी के बैनर तले दर्जनों की संख्या में महिलाओं और सैकड़ों की संख्या में पुरुषों ने कलेक्ट्रेट में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. तख्ती पर उप निरीक्षकों के नाम लिखे गए और उनके भ्रष्टाचार की कहानी लेकर आम लोगों से न्याय मांगने का आह्वान किया गया. इन तख्तीयों पर उप निरीक्षकों में गोसाईगंज थाने में तैनात राणा प्रताप सिंह और धम्मौर थाने में तैनात केसी यादव दारोगा का नाम प्रमुखता रूप से सामने आया है. जिसके बाद से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है.

वहीं परियोजना निदेशक डूडा की तरफ से भ्रष्टाचार किए जाने और पात्रता होने के बावजूद प्रताड़ित किए जाने को भी प्रदर्शनकारियों ने मुद्दा बनाया. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर नगर कोतवाल संदीप राय मौके पर पहुंचे. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन देख पुलिसकर्मी दाएं-बाएं खिसकते हुए नजर आए. इस दौरान डीएम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. सुरक्षा कर्मी समेत अन्य कर्मचारी अंदर ही लगभग आधे घंटे तक फंसे रहे.

सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता.
सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और महिलाएं.

इसे भी पढ़ें- हार से खिसियाए पूर्व प्रधान ने समर्थकों के साथ दागी गोलियां

आरोप लगाते हुए जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी के विजय कुमार ने कहा कि, गोसाईगंज थाने में तैनात दारोगा राणा प्रताप सिंह साक्ष्य नहीं होने के बावजूद फर्जी गुंडा एक्ट के मुकदमे लोगों पर कर रहे हैं. एवज में सुविधा शुल्क मांगते हैं. वहीं धम्मौर थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक केसी यादव स्टे आर्डर होने के बावजूद पक्षपातपूर्ण ढंग से न्यायालय में विवादों के कारण लंबित जमीनों पर अवैध कब्जे करवा रहे हैं. इसी वजह से इनके खिलाफ प्रदर्शन किया गया. विजय कुमार ने बताया कि विकास विभाग के परियोजना निदेशक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सरकारी योजनाएं देने की एवज में लाभार्थियों से पैसा वसूला जा रहा है. इन्हीं सब वजह से इनके भ्रष्टाचार को प्रदर्शन में मुद्दा बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.