सुलतानपुरः सुलतानपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां पानी लेने उतरे एक बुजर्ग यात्री का पैर फिसल गया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांंच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद से कुछ साथी लोग उदयपुर दर्शन के लिए गए थे. उदयपुर से वापस लौटते समय बुजुर्ग हमसफर एक्सप्रेस (19669 ) ट्रेन की चपेट में आ गया. जीआरपी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुरुवार को हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से सुलतानपुर पहुंची थी. ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी हुई. इन यात्रियों में औरंगाबाद जिले के बरई बिगहा बैरी खिरियावा निवासी बुजुर्ग सुरेंद्र चौधरी (60) भी शामिल थे. सुलतानपुर में ट्रेन के डिब्बे से उतरकर बुजुर्ग ने पानी भरा. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर पोल संख्या 915/18A के सामने ट्रेन पर चढ़ते समय उसका एकाएक पैर फिसल गया. जब तक जीआरपी के सिपाही बुजुर्ग को बचाते. तब तक बुजुर्ग यात्री ट्रेन के नीचे आ गया. इस हादसे में बुजुर्ग यात्री का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया. जीआरपी के सिपाहियों ने बुजुर्ग को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाए. लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी.
जीआरपी के सिपाहियों ने बुजुर्ग सुरेंद्र चौधरी के पास से मिली मोबाइल फोन से कॉल किया. उसके साथियों ने फोन रिसीव कर बात की. जौनपुर में ट्रेन का स्टॉपेज न होने की वजह से रेल अधिकारियों ने संपर्क कर ट्रेन को रुकवाया गया. इसके बाद बुजुर्ग के साथी जौनपुर जनपद से सुलतानपुर के लिए रवाना हुए. जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें- लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, दो व्यक्तियों की मौके पर मौत