सुलतानपुर: जिले में बाइक चोरों का गैंग अब एटीएम की हेराफेरी करने लगा है. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. इस गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इनके पास से पुलिस ने बाइक और 6 एटीएम बरामद किए हैं. पूरे मामले में पुलिस ने सभी थानाध्यक्षों को बाइक चोर और एटीएम चोरी की संलिप्तता की जांच के आदेश दिए हैं.
- एटीएम पर महिलाएं और ग्रामीण जब आते हैं तब ये एटीएम हेराफेरी करने वालों का आसानी से शिकार बन जाते हैं.
- इन्हें झांसा देकर लाइन से हटा दिया जाता है और इनका एटीएम बदल दिया जाता है.
- इनके पैसे भी एटीएम मशीन से निकाल लिए जाते हैं.
- इस तरीके के कई मुकदमों के खुलासे पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार और कोतवाली नगर की संयुक्त टीम गठित ने किए.
- गिरोह को पकड़ने में अमहट चौकी प्रभारी बबलू जायसवाल और लक्ष्मणपुर चौकी इंचार्ज एनबी सिंह की भूमिका प्रमुख रूप से सामने आई है.
इनके पास से 6 एटीएम बरामद किए गए हैं. चोरी की कई बाइकें भी बरामद हुई हैं. पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया एटीएम चोरी और बाइक चोरी की जुगलबंदी देखने को मिल रही है.
- सतीश चंद्र शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर