ETV Bharat / state

सुलतानपुर : अन्नपूर्णा होटल के मालिक पर हमला, गोली मारकर बदमाश फरार - सुलतानपुर न्यूज टुडे

etv bharat
बदमाशों ने मारी गोली
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:42 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 2:23 PM IST

07:20 April 15

अन्नपूर्णा होटल के मालिक को बदमाशों ने मारी गोली

सुलतानपुर : कुड़वार नाका स्थित ओवरब्रिज पर बस स्टेशन स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय होटल के मालिक अमित को सुबह घर जाते समय बदमाशों ने गोली मार दी. सीने में गोली लगने से अमित की हालत गंभीर है. फिलहाल उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

नगर कोतवाली के बस अड्डे से अन्नपूर्णा भोजनायल के मालिक अमित गुप्ता अपने भोजनालय की साफ-सफाई कर निराला नगर स्थित घर जा रहा था. रास्ते में शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन ओवर ब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. वहीं अमित के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. सीने में गोली लगने से अमित घायल हो गया और बदमाश करीब 15 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. राहगीरों की मदद से अमित को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. गौरतलब हो कि पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के एक तरफ पुलिस अधीक्षक का आवास है. जबकि दूसरी तरफ पुलिस लाइन. बावजूद इसके लुटेरों ने इस घटना को अंजाम देकर कहीं न कहीं खुली चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें: दारोगा ने दी धमकी, कहाः अंबेडकर जयंती पर भंडारा किया तो खरगोश बना देंगे

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि बस स्टेशन पर अन्नपूर्णा ढाबा है. जहां पर अमित कुमार गुप्ता पुत्र हजारी लाल गुप्ता अपने ढाबे में काम कर रात में ही वहीं सो जाता था. सुबह ढाबे से घर जाते समय फ्लाईओवर पर बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और ₹15000 छीनते हुए सीने में गोली मार दी. प्रकरण के अनावरण के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।. घायल अवस्था में अमित को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

07:20 April 15

अन्नपूर्णा होटल के मालिक को बदमाशों ने मारी गोली

सुलतानपुर : कुड़वार नाका स्थित ओवरब्रिज पर बस स्टेशन स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय होटल के मालिक अमित को सुबह घर जाते समय बदमाशों ने गोली मार दी. सीने में गोली लगने से अमित की हालत गंभीर है. फिलहाल उसे इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

नगर कोतवाली के बस अड्डे से अन्नपूर्णा भोजनायल के मालिक अमित गुप्ता अपने भोजनालय की साफ-सफाई कर निराला नगर स्थित घर जा रहा था. रास्ते में शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइन ओवर ब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. वहीं अमित के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. सीने में गोली लगने से अमित घायल हो गया और बदमाश करीब 15 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. राहगीरों की मदद से अमित को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. गौरतलब हो कि पुलिस लाइन ओवर ब्रिज के एक तरफ पुलिस अधीक्षक का आवास है. जबकि दूसरी तरफ पुलिस लाइन. बावजूद इसके लुटेरों ने इस घटना को अंजाम देकर कहीं न कहीं खुली चुनौती दी है.

यह भी पढ़ें: दारोगा ने दी धमकी, कहाः अंबेडकर जयंती पर भंडारा किया तो खरगोश बना देंगे

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि बस स्टेशन पर अन्नपूर्णा ढाबा है. जहां पर अमित कुमार गुप्ता पुत्र हजारी लाल गुप्ता अपने ढाबे में काम कर रात में ही वहीं सो जाता था. सुबह ढाबे से घर जाते समय फ्लाईओवर पर बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और ₹15000 छीनते हुए सीने में गोली मार दी. प्रकरण के अनावरण के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।. घायल अवस्था में अमित को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.