सुलतानपुर: एडीजी जोन लखनऊ, बृजभूषण ने बुधवार को सुलतानपुर जनपद में पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने असलहों की उपलब्धता और फिटनेस के बारे में जानकारी ली. एडीजी ने पुलिस लाइन के मेस कर्मचारियों के विश्राम गृह व कार्यालय का मुआइना किया. निरीक्षण के बाद एडीजी ने एसपी सोमेन वर्मा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव व जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान उन्होंने काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. बैठक के बाद एडीजी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर सख्त कार्रवाई की जाए. महिलाओं के खिलाफ अपराध होने पर अवांछित तत्वों पर गैंगस्टर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाए.
एडीजी बृजभूषण ने बताया कि शहर में अवैध टैक्सी स्टैंड खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर थाने में एंटी रोमियो की टीम बनी हुई है. गांव में कुछ आवारा किस्म के लड़के, जो महिलाओं से छेड़खानी करते हैं. ऐसे लोगों का सत्यापन करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इसे पढ़ें- जन्मदिन पर पीएम मोदी की फोटो पर योगी के मंत्री ने चढ़ा दी माला, कांग्रेस ने ली चुटकी