ETV Bharat / state

सुलतानपुर: एडीजी जोन बोले- शराब माफियाओं पर लगाएं गैंगस्टर एक्ट, जब्त करें अवैध संपत्ति

एडीजी जोन बृजभूषण (ADG Zone Brij Bhushan) सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र की मौजूदगी में उन्होंने कानून व्यवस्था की क्षेत्र अधिकारियों के साथ समीक्षा की और पुलिस अधीक्षक को शराब माफियाओं (Liquor Mafia in UP) पर कार्रवाई करने को निर्देश दिए.

etv bharat
एडीजी जोन बृजभूषण
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 1:32 PM IST

सुल्तानपुर: एडीजी जोन बृजभूषण (ADG Zone Brij Bhushan) में सुल्तानपुर दौरे के दौरान ऐसे माफियाओं को चिन्हित करने का निर्णय लिया है, जो तक अब तक के अभियान में अछूते रहे हैं. एडीजी जोन ने पुलिस अधीक्षक को शराब माफियाओं (Liquor Mafia in UP) पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए उनकी संपत्तियों को भी जब्त करने की हिदायत दी गई है. साथ ही 3 साल से अपराध में शामिल बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

एडीजी सुल्तानपुर पहुंचने के बाद सीधे पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. जिला अधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र की मौजूदगी में उन्होंने कानून व्यवस्था की क्षेत्र अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने अब तक गुंडा, गैंगस्टर समेत अन्य कानूनों के तहत हुई कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए कार्रवाई और आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है.

चुनावी माहौल में अवैध शराब महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है. यूपी में ऐसे अपराधियों को चिन्हित कराया जा रहा है, जो बीते 3 साल से शराब के कारोबार में संलिप्त हैं. ऐसे लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए अब तक अच्छी कार्रवाई हुई है, लेकिन और भी कार्रवाई की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: खाली प्लॉट में पड़ा मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

बीते 3 साल के अपराध ग्राफ में जिनके खिलाफ अभी तक गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं हुई है, उनके खिलाप भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. इतना ही नहीं, जिले के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चलती रहेगी. साथ ही बीते 3 साल से सक्रिय शराब दुकानों की जांच के लिए पुलिस, मजिस्ट्रेट और आबकारी की संयुक्त टीम बनाई गई है. शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं और माहौल को पहले से बेहतर बनाया जा रहा है. पैसों की जब्तीकरण के लिए सभी जिलों की सीमाओं पर बैरियर लगा दिए गए हैं और जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं


सुल्तानपुर: एडीजी जोन बृजभूषण (ADG Zone Brij Bhushan) में सुल्तानपुर दौरे के दौरान ऐसे माफियाओं को चिन्हित करने का निर्णय लिया है, जो तक अब तक के अभियान में अछूते रहे हैं. एडीजी जोन ने पुलिस अधीक्षक को शराब माफियाओं (Liquor Mafia in UP) पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए उनकी संपत्तियों को भी जब्त करने की हिदायत दी गई है. साथ ही 3 साल से अपराध में शामिल बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं.

एडीजी सुल्तानपुर पहुंचने के बाद सीधे पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. जिला अधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्र की मौजूदगी में उन्होंने कानून व्यवस्था की क्षेत्र अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने अब तक गुंडा, गैंगस्टर समेत अन्य कानूनों के तहत हुई कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए कार्रवाई और आगे बढ़ाने का निर्देश दिया है.

चुनावी माहौल में अवैध शराब महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है. यूपी में ऐसे अपराधियों को चिन्हित कराया जा रहा है, जो बीते 3 साल से शराब के कारोबार में संलिप्त हैं. ऐसे लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए अब तक अच्छी कार्रवाई हुई है, लेकिन और भी कार्रवाई की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: खाली प्लॉट में पड़ा मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस

बीते 3 साल के अपराध ग्राफ में जिनके खिलाफ अभी तक गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं हुई है, उनके खिलाप भी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. इतना ही नहीं, जिले के टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण और संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई चलती रहेगी. साथ ही बीते 3 साल से सक्रिय शराब दुकानों की जांच के लिए पुलिस, मजिस्ट्रेट और आबकारी की संयुक्त टीम बनाई गई है. शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम के ठोस प्रयास किए जा रहे हैं और माहौल को पहले से बेहतर बनाया जा रहा है. पैसों की जब्तीकरण के लिए सभी जिलों की सीमाओं पर बैरियर लगा दिए गए हैं और जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.