सुलतानपुर: भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन कायर और मक्कार देश है, इसे कुचलना होगा. वहीं पाकिस्तान को मुट्ठी भर राष्ट्र करार देते हुए चीन को ही असल भारत का शत्रु बताया. कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की है कि सैनिकों के हाथ न बांधे जाएं. उन्हें स्वतंत्रता दी जाए और चाइना को मुंहतोड़ जवाब दिया जाय.
भारतीय सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जहां पदाधिकारियों ने चाइना की कड़े और तल्ख शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि चाइना की नीति भारत विरोधी है और हर हाल में हमें कड़ी कार्रवाई का रुख अपनाना होगा.
'चाइना को कड़ा सबक दिया जाय'
राहुल उपाध्याय ने कहा कि चाइना कायर और मक्कार देश है. इससे हमें होशियार रहना होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को तो हम चुटकियों में मसल देंगे. सरकार को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि कड़ा रुख अख्तियार करने पर चाइना दुम दबाकर भाग निकलेगा. सन 1965 की लड़ाई में हमने लाठी-डंडे और पैरों से कुचलकर चाइना को भगा दिया था. अब समय आ गया है कि चाइना को कड़ा सबक दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमारे 20 सैनिक शहीद हुए हैं. हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं. चाइना पर कभी विश्वास नहीं करना चाहिए, अक्साई चिन में हमारा 1,00,000 वर्ग फुट भाग चीन के कब्जे में है.