ETV Bharat / state

सुलतानपुर में सरकारी वाहन ने 6 लोगों को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने चालक को पीटा - ASP Vipul Srivastava

सुलतानपुर में लंभुआ कोतवाली का सरकारी वाहन अनियंत्रित हो गया. उसकी चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच सौंपी है.

Accident In Sultanpur
Accident In Sultanpur
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 3:33 PM IST

एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित भीड़

सुलतानपुरः जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. लंभुआ कोतवाली का सरकारी वाहन अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित भीड़ ने चालक को बुरी तरह पीट दिया. एसपी सोमेन बर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ग्रामीणों के अनुसार लंभुआ तहसील मुख्यालय पर लंभुआ इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी का वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया. चालक नशे में था. जिससे कई लोग वाहन के चपेट में आ गए. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे में लहूलुहान लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित भीड़ ने चालक को गाड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया. चालक की पिटाई होता देख मौके पर पुलिसकर्मी बचाव में उतरे लेकिन आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहे.

घटना की जानकारी होने पर लंभुआ कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर आस पड़ोस के थाने की पुलिस भी मौके पर भेजी गई. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को भेजा गया था.

जांच में चालक के दोषी मिलने या वाहन की फिटनेस नहीं होने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. हादसे में कुमकुम पत्नी संदीप, तौफीक पुत्र नसीर, संमीदा पत्नी तौफीक, नितेश पुत्र संदीप, नितिन पुत्र संदीप और मुस्कान पुत्री राम सिंगार घायल हो गये. एसपी ने कहा कि घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः संभल में कोल्ड स्टोर का चेंबर गिरा, 20 से अधिक मजदूर दबे

एक्सीडेंट के बाद आक्रोशित भीड़

सुलतानपुरः जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. लंभुआ कोतवाली का सरकारी वाहन अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट में आने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित भीड़ ने चालक को बुरी तरह पीट दिया. एसपी सोमेन बर्मा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

ग्रामीणों के अनुसार लंभुआ तहसील मुख्यालय पर लंभुआ इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी का वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया. चालक नशे में था. जिससे कई लोग वाहन के चपेट में आ गए. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. हादसे में लहूलुहान लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना से आक्रोशित भीड़ ने चालक को गाड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया. चालक की पिटाई होता देख मौके पर पुलिसकर्मी बचाव में उतरे लेकिन आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहे.

घटना की जानकारी होने पर लंभुआ कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर आस पड़ोस के थाने की पुलिस भी मौके पर भेजी गई. पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि घटना की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव को भेजा गया था.

जांच में चालक के दोषी मिलने या वाहन की फिटनेस नहीं होने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. हादसे में कुमकुम पत्नी संदीप, तौफीक पुत्र नसीर, संमीदा पत्नी तौफीक, नितेश पुत्र संदीप, नितिन पुत्र संदीप और मुस्कान पुत्री राम सिंगार घायल हो गये. एसपी ने कहा कि घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः संभल में कोल्ड स्टोर का चेंबर गिरा, 20 से अधिक मजदूर दबे

Last Updated : Mar 16, 2023, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.