सुलतानपुर: जिला मुख्यालय के राणा प्रताप डिग्री कॉलेज के प्राचार्य की अभद्रता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और कॉलेज प्राचार्य के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एसपी ऑफिस का घेराव किया. इसके साथ ही प्राचार्य खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की.
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का इन दिनों कैंपस सेल्फी विद यूनिट राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम चल रहा है.
- इसमें कार्यकर्ता कॉलेज के छात्रों की समस्याएं सुनते हैं, जिससे छात्रों की परेशानियों का हल निकाला जाए और छात्र मन लगाकर पढ़ाई कर सकें.
- विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम के अंतर्गत कॉलेज के छात्र कार्यकर्ताओं को अपनी समस्या सुनाते हैं.
- इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इन समस्याओं के निकारण पर काम करते हैं, जिससे छात्रों का पूरा ध्यान उनकी पढ़ाई की ओर लग सके.
- राणा प्रताप पीजी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने इस कार्यक्रम में सहयोग करने से मना कर दिया.
- इसके बाद प्राचार्य और कार्यकर्ताओं के बीच विवाद खड़ा हो गया.
- इस दौरान प्रधानाचार्य ने कार्यकर्ताओं को परिसर छोड़कर जाने को कहा, जिसके चलते विवाद और बढ़ गया.
- विवाद इतना बढ़ गया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एसपी ऑफिस का घेराव किया.
- प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़े: सुलतानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वीरेन्द्र चतुर्वेदी
पूरे देश में 10 अगस्त तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कैंपस कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें हम कैंपस में जाते हैं और अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसी दौरान राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्राचार्य से विवाद हो गया. उन्होंने हम पर जान से मार डालने की धमकी समेत कई आरोप लगाए है. हमारे साथ अभद्रता की. प्राचार्य के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए.
शशांक, एबीवीपी कार्यकर्ता