सुलतानपुरः जिले में आम आदमी पार्टी की तरफ से नाबालिग बच्चों को पार्टी के प्रचार प्रसार अभियान में शामिल किया गया है. डीएम की तरफ से लगाई गई रोक के बावजूद आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह के रोड शो में खुलेआम इसका प्रदर्शन किया गया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के रोड शो के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
बता दें कि शनिवार शाम नगर पालिका क्षेत्र में आप प्रत्याशी डॉ. संदीप शुक्ला का रोड शो हुआ था, जिसमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल हुए थे. काफिले में आगे-आगे बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे हाथों में आप का झंडा व टोपी लगाए दिखाई दिए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो डीएम जसजीत कौर ने इसका संज्ञान लिया. हाल ही में नाबालिग बच्चों से चुनाव प्रचार कराने पर जिला प्रशासन ने रोक लगाई थी.
डीएम ने बाकायदा सूचना विभाग के जरिए पत्र जारी किया था, जिसमें यह कहा था कि ऐसा कृत्य किसी प्रत्याशी द्वारा पाए जाने पर आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बावजूद इसके आम आदमी पार्टी की तरफ से आदर्श आचार संहिता का मखौल उड़ाते हुए डीएम के आदेश का उल्लंघन किया गया है. आप प्रत्याशी संदीप शुक्ला ने बताया आम आदमी नगर पालिका के चुनाव को बहुत मजबूती के साथ लड़ रही है. उन्होंने बताया की रोड शो तिकोनिया पार्क से पंच रस्ता होते हुए राहुल चौराहा, नार्मल चौराहा होते हुए पूरे शहर को कवर करेगा.
डीएम जसजीत कौर सुलतानपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक बच्चों से प्रचार कराने की वीडियो फोटो आम आदमी पार्टी की तरफ से वायरल हुई है. इसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम और सीओ को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है. यदि किसी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है. नाबालिक बच्चों का उपयोग करने को पाया गया है तो सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर संदीप शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका के चुनाव में आम आदमी पार्टी बहुत बेहतरीन से लड़ रही है. तिकोनिया पार्क से लेकर पंच रस्ता होते हुए जुलूस निकाला गया है. चयन होने के बाद हम आम आदमी पार्टी के सारे एजेंटों को फॉलो करेंगे.