कानपुर: गोविंद नगर थाने में दारोगा द्वारा माल खाने में चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. गोविंद नगर थाने मे तैनात थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने दरोगा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी अनुसार मालखाने से 41.30 लाख रुपए कैश और जेवरात समेत अन्य कीमती सामान गायब है. चोरी माल में जुए से बरामद 19 लाख की नकदी के अलावा सोने की अंगूठियां और कई मोबाइल शामिल हैं.
नहीं दे रहा था चार्ज: गोविंद नगर थाने में तैनात पूर्व मालखाना इंचार्ज दारोगा दिनेश चन्द्र तिवारी अभी वर्तमान में लखनऊ में तैनात हैं. कानपुर से लखनऊ जाने के बाद भी मालखाना का चार्ज मौजूदा समय में तैनात इंचार्ज को नहीं सौंप रहे थे.
कैश, जेवरात और कई सामान गायब: नोटिस जारी करने के बाद वह चार्ज देने आए तो मिलान के दौरान कैश और जेवरात समेत अन्य सामान मालखाने से गायब मिला. गोविंद नगर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी दरोगा दिनेश चंद्र तिवारी कानपुर नहीं आ रहे थे.
नोटिस जारी होने के बाद 7 अगस्त 2024 को मालखाने का चार्ज देने के लिए लखनऊ से कानपुर के गोविंद नगर थाने आये. एक-एक माल को मिला गया और लिखापढ़ी की गई.
दरोगा ने नहीं दिया जवाब: इस दौरान मौजूदा मालखाना इंचार्ज हेड कांस्टेबल अजय कुमार को कुल 41.30 लाख की नकदी, जेवरात और अन्य कई समान नहीं मिले. इस बारे में दारोगा दिनेश चन्द्र तिवारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
इसके बाद मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. अधिकारियों के निर्देश पर गोविंद नगर थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार सिंह की तहरीर पर दारोगा दिनेश चंद तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
जांच के लिए कमेटी बनाई गई: एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि गोविंद नगर थाने के मालखाने से लाखों का कैश, जेवरात और कीमती सामान गायब मिला है. पूर्व मालखाना इंचार्ज दारोगा दिनेश चंद्र तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर हादसे; अलग-अलग जगह पर तीन कारों का एक्सीडेंट, 5 लोगों की मौत और 20 घायल - ACCIDENT IN FATEHPUR