ETV Bharat / state

सुलतानपुर: एसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

यूपी के सुलतानपुर में एक शख्स ने पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया. युवक को ऐसा करते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से केरोसिन के डिब्बे को छीन लिया. किसी तरह से युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

ETV BHARAT
व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास.
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:55 PM IST

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को पुलिसिया कार्यशैली से नाराज एक शख्स ने पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ से तेल के डिब्बे को छीन लिया. किसी तरह से युवक को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया और न्याय दिलाने की बात कही. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी और पीड़ित में नोकझोंक भी हुई. एसपी ने काउंसलिंग कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने पहुंचे शख्स का नाम अनिल चोपड़ा है. यह सुल्तानपुर के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है. अनिल का आरोप है कि कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंदर चौधरी के बेटे अंगद चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की है. इसकी सूचना उसने स्थानीय पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए वह आज अपनी फरियाद लेकर सुल्तानपुर पुलिस कार्यालय पहुंचा था.वहीं इस पूरे प्रकरण को एसपी शिवहरी मीणा ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि युवक को अगर स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिली थी, तो उसे मुझसे या फिर पुलिस महकमे के अन्य बड़े अधिकारियों से कहना था. आत्मदाह का प्रयास करना गलत है. युवक की बातों को सुना गया है. न्याय संगत कार्रवाई होगी. मुकदमा दर्ज कराकर मेडिकल कराया जा रहा है.

सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार को पुलिसिया कार्यशैली से नाराज एक शख्स ने पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक के हाथ से तेल के डिब्बे को छीन लिया. किसी तरह से युवक को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया और न्याय दिलाने की बात कही. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी और पीड़ित में नोकझोंक भी हुई. एसपी ने काउंसलिंग कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आत्मदाह करने पहुंचे शख्स का नाम अनिल चोपड़ा है. यह सुल्तानपुर के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र का रहने वाला है. अनिल का आरोप है कि कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामचंदर चौधरी के बेटे अंगद चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की है. इसकी सूचना उसने स्थानीय पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए वह आज अपनी फरियाद लेकर सुल्तानपुर पुलिस कार्यालय पहुंचा था.वहीं इस पूरे प्रकरण को एसपी शिवहरी मीणा ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि युवक को अगर स्थानीय पुलिस से मदद नहीं मिली थी, तो उसे मुझसे या फिर पुलिस महकमे के अन्य बड़े अधिकारियों से कहना था. आत्मदाह का प्रयास करना गलत है. युवक की बातों को सुना गया है. न्याय संगत कार्रवाई होगी. मुकदमा दर्ज कराकर मेडिकल कराया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.