ETV Bharat / state

इंग्लैंड से सुलतानपुर पहुंचे 7 संदिग्ध, जांच रिपोर्ट निगेटिव - ब्रिटेन का नया कोरोना स्ट्रेन

यूपी के सुलतानपुर जिले में बीते दिनों 7 यात्री ब्रिटेन से लौटे थे. कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर इन संदिग्धों की जांच कराई गई. जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जो जिले के लिए राहत भरी खबर है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.
जानकारी देते जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:00 PM IST

सुलतानपुर: जिला प्रशासन को 7 लोगों की ब्रिटेन से सुलतानपुर आने की रिपोर्ट मिली. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संदिग्धों की जांच-पड़ताल की. फिलहाल सभी संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

ब्रिटेन से संक्रमण फैलने के अंदेशे पर चौकन्ना प्रशासन
कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसे लेकर सुलतानपुर प्रशासन चौकन्ना हो गया है. हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्वेक्षण कराए जा रहे हैं कि बाहर से आने वाले नागरिकों की तुरंत सूचना दी जाए, ताकि उनकी तत्काल जांच कराई जाए और नागरिकों को संक्रमण से बचाया जा सके.

जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन से आए 7 लोगों की जांच कराई गई है. टेस्ट में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि अब भी ब्रिटेन से लौटेने वाले हर यात्री की जांच कराई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों के लिए अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि विदेशों से लौटे लोगों की निगरानी की जाए. वे जिन लोगों के संपर्क में आए हों, उनकी भी केस हिस्ट्री तैयार कराई जाए.

13,000 लोगों को लगेगा पहले चरण में टीका
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में 13 हजार लोगों को टीका लगाने की तैयारी की गई है. इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट किया गया है. इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में रोजाना 300 से 400 और ग्रामीण क्षेत्र में भी कोविड-19 टेस्ट कराए जा रहे हैं.

सुलतानपुर: जिला प्रशासन को 7 लोगों की ब्रिटेन से सुलतानपुर आने की रिपोर्ट मिली. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संदिग्धों की जांच-पड़ताल की. फिलहाल सभी संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

ब्रिटेन से संक्रमण फैलने के अंदेशे पर चौकन्ना प्रशासन
कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसे लेकर सुलतानपुर प्रशासन चौकन्ना हो गया है. हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सर्वेक्षण कराए जा रहे हैं कि बाहर से आने वाले नागरिकों की तुरंत सूचना दी जाए, ताकि उनकी तत्काल जांच कराई जाए और नागरिकों को संक्रमण से बचाया जा सके.

जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन से आए 7 लोगों की जांच कराई गई है. टेस्ट में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि अब भी ब्रिटेन से लौटेने वाले हर यात्री की जांच कराई जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों के लिए अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा कि विदेशों से लौटे लोगों की निगरानी की जाए. वे जिन लोगों के संपर्क में आए हों, उनकी भी केस हिस्ट्री तैयार कराई जाए.

13,000 लोगों को लगेगा पहले चरण में टीका
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में 13 हजार लोगों को टीका लगाने की तैयारी की गई है. इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट किया गया है. इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में रोजाना 300 से 400 और ग्रामीण क्षेत्र में भी कोविड-19 टेस्ट कराए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.