सुलतानपुरः जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिंग कर दी. दरअसल मंगलवार को एक पक्ष घात लगाकर दूसरे पक्ष का इंतजार कर रहा था. जैसे ही दूसरा पक्ष सड़क से ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए गुजर रहा था तभी उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस हवाई फायरिंग से ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में पलट गया. इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की हवाई फायरिंग
- मामला जिले के जयसिंहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के भानपुर सबई गांव से जुड़ा हुआ है.
- जहां दो पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिशें चल रही थी.
- पुरानी रंजिशों के चलते एक पक्ष दूसरे पक्ष को मारने के लिए घात लगाकर बैठा था.
- दूसरा पक्ष जैसे ही सड़क से ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए गुजरा पहले पक्ष ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- हवाई फायरिंग से ट्रैक्टर की ट्रॉली खेत में पलट गई और छह लोग घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- आगरा: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में फायरिंग, 1 घायल