सुल्तानपुर: जिले में 23 साल पुराने हत्या के प्रयास के केस में दोषियों को दस साल कैद की सजा मिली है. स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट की अदालत ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है. सुल्तानपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पूरे कृता गांव का मामला है.
सुल्तानपुर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पूरे कृता गांव के रहने वाले रामदास पासी ने 23 दिसंबर साल 1998 की घटना बताते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित रामदास का आरोप था कि उसके गांव के ही आरोपी राजेंद्र सिंह और नागेंद्र बहादुर सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते उसके बेटे जगत नारायण पर फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास किया था.
Cyber Fraud: लोन लेने की चाहत में न खोले वेबसाइट्स, पड़ जाएंगे लेने के देने
मामले में आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके बाद मामले का विचारण स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट की अदालत में चला, जिसमें आरोपियों पर 20 हजार के जुर्माने के साथ 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप