संतकबीरनगर: जिले में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में 16 गांवों के लोगों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. नगर पालिका चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने लाभार्थियों को इसका लाभ दिलाने के लिए एक कैंप का आयोजन किया है. कार्यक्रम के दौरान 16 गांवों के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना का लाभ मिलेगा.
कैंप का उद्घाटन
नगर पालिका के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने इस कैंप का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि जिन 16 गांवों को परिसीमन के दौरान नगर पालिका क्षेत्र में जोड़ा गया है, वह गांव काफी पिछड़े हैं और उन तक सरकारी योजनाएं नहीं पहुंची हैं. इसलिए नगर पालिका परिषद द्वारा कैंप लगाकर हर वह सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
खलीलाबाद चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि जो सुविधाएं शहरी नगर पालिका परिषद के लोगों को मिलती हैं, उसी क्रम में आज नगर पालिका परिषद द्वारा कैंप लगाया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिना छत के रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित करवाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- संतकबीरनगर: CAA कानून के खिलाफ धरने पर बैठे सपा छात्र सभा