संतकबीर नगर: शहर कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया गांव के कोटेदार की दबंगई का मामला सामने आया है. कोटेदार से राशन मांगना एक ग्रामीण को भारी पड़ गया. दबंग कोटेदार से राशन मांगने गए ग्रामीण की पिटाई कर दी गयी. युवक की पिटाई के बाद दबंग कोटेदार की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम सदर से की है. इस मामले पर एसडीएम का कहना है कि कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
- बेलवनिया गांव के कोटेदार से राशन मागंने गए युवक की दंबग कोटेदार ने पिटाई कर दी.
- ग्रामीणों का कहना है कि राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले हर महीने का राशन कोटेदार हजम कर जाता है.
- कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत पहले आपूर्ति विभाग के अफसरों से की.
- इसपर विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर ने कोटेदार को राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न दिए जाने का निर्देश दिया.
- सप्लाई इंस्पेक्टर के निर्देश दिए जाने पर गुस्साए कोटेदार ने शिकायत करने वाले युवक की पिटाई कर दी.
- कोटेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने अब न्याय के लिए उपजिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है.