संतकबीर नगर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'आयुष्मान भारत योजना' जो देश वासियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है. इस योजना का जरूरत मंदों को लाभ मिल सके. इसको लेकर संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद नगरपालिका परिषद में शिविर लगाया गया है.
वहीं नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत योजना के लिए एक प्रोफार्मा भेजा गया है. इसमें राशनकार्ड और मोबाइल नंबर भरकर वापस विभाग को भेजना है. वहीं इसमें सबसे खास बात यह है कि खलीलाबाद नगरपालिका परिषद में लगभग आठ हजार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी है. इनमें से अस्सी प्रतिशत कार्ड धारकों ने कार्ड को ऑनलाइन नहीं कराया है. इससे उनको फ्री मेडिकल का लाभ नहीं मिल पा रहा है.यह सभी कार्डधारक अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र CHC, PHC पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे उनको फ्री मेडिकल का लाभ मिलने लगेगा.