सोनभद्रः रायपुर थाना इलाके के खलियारी गांव में बुधवार शाम को अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा छतिग्रस्त कर दी थी. गुरुवार को सुबह ग्रामीणों ने जब देखा दो हंगामा मचा दिया और इसकी सूचना प्रशासन को दी. वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. साथ ही आंबेडकर की क्षतिग्रस्त हुई प्रतिमा को पुनः ठीक कराया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 54वें परिनिर्वाण दिवस के एक दिन पहले प्रतिमा टूटने पर खलियारी गांव के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने पन्नूगंज खलियारी मार्ग को जाम कर दिया और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसके बाद तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. वहीं गुरुवार को प्रशासन ने प्रतिमा को ठीक कराया और इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.