सोनभद्र: जिले के ओबरा थाना इलाका अंतर्गत शारदा मंदिर के पीछे बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान धंस गई, जिससे वहां काम कर रहे छह मजदूर दब गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दो लोगों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र स्थित पत्थर की एक खदान में काम चल रहा था. इसी दौरान खदान धंसने से काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए. घटना की जानकारी के बाद जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारी, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. मलबे में दबे दो मजदूरों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है. प्रशासन घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया है. बाकी दबे हुए मजदूरों को खोजकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- म्यांमार के राष्ट्रपति कल करेंगे ताज का दीदार, दो घंटे ताज महल रहेगा बंद
खनन करते समय खदान में पत्थर धंसने से वहां काम कर रहे मजदूर दब गए. दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. अभी चार लोगों के अंदर दबे होने की संभावना है, जिसकी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है.
-एस राजलिंगम, जिला अधिकारी