सोनभद्र: प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से सरकार सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं आज रविवार को जिले में उप सम्भागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. यह रैली नगर का भ्रमण करते हुए पुनः उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर समाप्त हुई. इस बाइक रैली को सीओ सिटी और एआरटीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई बाइक रैली
- उप सम्भागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाइक रैली निकाली.
- इस रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
- यह रैली सड़क सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अक्टूबर तक के समापन के अवसर पर निकाली गई है.
- इस रैली में लगभग 150 बाइक शामिल हैं.
- इस बाइक जागरूकता रैली में यातायात प्रभारी वागीश विक्रम सिंह यातायात पुलिस को लेकर रैली में शामिल रहे.
- इस दौरान बाइक रैली में शामिल सभी लोगों यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाया.
- इस रैली का मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करें.
सड़क सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 अक्टूबर तक के समापन के अवसर पर निकाली गई है. इस रैली में लगभग 150 बाइक शामिल हैं. इस रैली का मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करें.
-पीएस राय, एआरटीओ,प्रवर्तन
इसे भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा सप्ताह में चहेतों को हेलमेट बांटकर हुई औपचारिकता