सोनभद्र: जिले की राबर्ट्सगंज नवीन मंडी में दुकानदारों के यहां से प्याज गायब हो गई है. बहुत कम दुकानदारों के पास प्याज उपलब्ध है. दुकानदार ऊंचे दामों में 60,70 से लेकर 80 रुपये किलो तक की प्याज बेच रहे हैं, जिसकी वजह से लोग प्याज खरीदने से बच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फिर रुला रहा प्याज, बाजार में 60 रुपये किलो रहा बिक
ग्राहक विजय श्रीवास्तव का कहना है
प्याज इतनी महंगी हो गई है कि खरीदने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. 70 से 80 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बिक रही है, इसलिए बिना प्याज के ही काम चला रहे हैं.
बारिश के चलते प्याज के दामों में आई तेजी ग्राहक बृजेश दुबे का कहना हैमंडी परिसर में प्याज ढूंढने पर भी किसी के यहां प्याज दिखाई नहीं दे रही है. 60,70 और 80 रुपये प्रति किलो प्याज की बिक्री हो रही है. व्यापारी 50 रुपये किलो प्याज खरीद कर 70 रुपये किलो पर बेच रहे हैं. सरकार ने कहा था अच्छे दिन आए हैं. क्या यही अच्छा दिन हैं. पहले प्याज 30 रुपये किलो मिलता था अब 80 रुपये में मिल रहा है.
दुकानदार शिव शंकर का कहना है
प्याज 70, 80 रुपये किलो बिक रही है, जिसकी वजह से हम लोग प्याज नहीं भेज रहे हैं. पानी की वजह से प्यास सड़ जाती है. इससे नुकसान भी होता है. लोग द्वारा नहीं खरीदते हैं. इसी वजह से मार्केट में प्याज कम दिखाई दे रही है.