ETV Bharat / state

सोनभद्रः प्राथमिक विद्यालय में नहीं बना मिड डे मील, डीएम ने दिए जांच के आदेश - सड़क टोला प्राथमिक विद्यालय

यूपी के सोनभद्र में सड़क टोला प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील नहीं बना. इससे स्कूल में आए 86 बच्चों को भूखे ही घर वापस लौटना पड़ा. डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए टीम गठित की है.

etv bharat
प्राथमिक विद्यालय में नहीं बना मिड डे मील.
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: बभनी विकासखंड के अंतर्गत सड़क टोला प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को राशन न होने की वजह से मिड डे मील नहीं बना. इससे स्कूल में पढ़ने आए 86 बच्चों को भूखे ही घर वापस लौटना पड़ा. घर जाकर बच्चों ने मिड डे मील न मिलने की जानकारी परिजनों की दी. इस पर गुस्साए परिजनों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया.

इसलिए नहीं बन सका मिड डे मील
शिकायत करने पर पता चला कि एमडीएम प्रभारी अध्यापिका की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी है. शिक्षामित्र ने बताया कि स्कूल में राशन न होने की सूचना उन्हें दे दी गई थी. इसके बाद भी उन्होंने राशन का इंतजाम नहीं किया. डीएम ने बीएसए के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

प्राथमिक विद्यालय में नहीं बना मिड डे मील.

भूखे ही घर लौटे 86 बच्चे
प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा स्तर सुधारने की तमाम दावे कर रही है, लेकिन सोनभद्र में ये दावे खारिज होते जा रहे हैं. अभी कुछ महीने पहले ही एक लीटर दूध 81 बच्चों को बांटने का मामला सामने आया था. जिसके बाद प्रदेश भर में मिड डे मील को लेकर सवाल खड़े हुए थे. अब सोनभद्र के सड़क टोला प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को खाद्य सामग्री न होने की वजह से मिड डे मील ही नहीं बना. इसकी वजह से 86 बच्चों को भूखे ही घर पर लौटना पड़ा.

शिक्षक ने बताया मैडम को दी थी सूचना
इस संबंध में विद्यालय पर मौजूद शिक्षामित्र सुरेंद्र प्रसाद का कहना है कि स्कूल में खाद्य सामग्री नहीं है. इसके संबंध में मैंने मैडम को सूचना दे दी थी, लेकिन खाद्य सामग्री नहीं मिली. इसी वजह से स्कूल में खाना नहीं बना था.

यह भी पढ़ें- 1 किलो चावल और 1 पैकेट दूध में 32 बच्चों को खिला दिया गया मिड डे मील

महीने में तीसरी बार बच्चों को नहीं मिला खाना
इस संबंध में बच्चों के परिजनों का कहना है इस महीने में यह तीसरी बार हुआ है कि बच्चों को खाना नहीं मिला है. इस संबंध में हम लोगों ने बीआरसी पर भी शिकायत की है.

डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम का कहना है कि मीडिया के माध्यम से इस विषय में जानकारी मिली है. मैंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी है. यह टीम इस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

सोनभद्र: बभनी विकासखंड के अंतर्गत सड़क टोला प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को राशन न होने की वजह से मिड डे मील नहीं बना. इससे स्कूल में पढ़ने आए 86 बच्चों को भूखे ही घर वापस लौटना पड़ा. घर जाकर बच्चों ने मिड डे मील न मिलने की जानकारी परिजनों की दी. इस पर गुस्साए परिजनों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया.

इसलिए नहीं बन सका मिड डे मील
शिकायत करने पर पता चला कि एमडीएम प्रभारी अध्यापिका की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगी है. शिक्षामित्र ने बताया कि स्कूल में राशन न होने की सूचना उन्हें दे दी गई थी. इसके बाद भी उन्होंने राशन का इंतजाम नहीं किया. डीएम ने बीएसए के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

प्राथमिक विद्यालय में नहीं बना मिड डे मील.

भूखे ही घर लौटे 86 बच्चे
प्रदेश की योगी सरकार प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा स्तर सुधारने की तमाम दावे कर रही है, लेकिन सोनभद्र में ये दावे खारिज होते जा रहे हैं. अभी कुछ महीने पहले ही एक लीटर दूध 81 बच्चों को बांटने का मामला सामने आया था. जिसके बाद प्रदेश भर में मिड डे मील को लेकर सवाल खड़े हुए थे. अब सोनभद्र के सड़क टोला प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को खाद्य सामग्री न होने की वजह से मिड डे मील ही नहीं बना. इसकी वजह से 86 बच्चों को भूखे ही घर पर लौटना पड़ा.

शिक्षक ने बताया मैडम को दी थी सूचना
इस संबंध में विद्यालय पर मौजूद शिक्षामित्र सुरेंद्र प्रसाद का कहना है कि स्कूल में खाद्य सामग्री नहीं है. इसके संबंध में मैंने मैडम को सूचना दे दी थी, लेकिन खाद्य सामग्री नहीं मिली. इसी वजह से स्कूल में खाना नहीं बना था.

यह भी पढ़ें- 1 किलो चावल और 1 पैकेट दूध में 32 बच्चों को खिला दिया गया मिड डे मील

महीने में तीसरी बार बच्चों को नहीं मिला खाना
इस संबंध में बच्चों के परिजनों का कहना है इस महीने में यह तीसरी बार हुआ है कि बच्चों को खाना नहीं मिला है. इस संबंध में हम लोगों ने बीआरसी पर भी शिकायत की है.

डीएम ने जांच के लिए गठित की टीम
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम का कहना है कि मीडिया के माध्यम से इस विषय में जानकारी मिली है. मैंने बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दी है. यह टीम इस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.