सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव में शनिवार की रात मामूली सी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद के दौरान गुस्साए पति ने लकड़ी के पीढ़े से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. इससे उसका सिर फट गया. पीटने के बाद महिला का पति उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया. जिसके बाद उसकी बहन द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा इमरजेंसी में टांका लगाया गया और सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा गया है.
- मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव का है.
- शनिवार की रात पानी के झगड़े को लेकर गुस्साए पति महेश ने लकड़ी के पीढ़े से पत्नी मानदेई के सिर पर वार कर दिया.
- इससे पत्नी का सिर बुरी तरह से फट गया, जिसके बाद पति उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया.
- महिला की ननद उसे जिला अस्पताल लेकर आई.
- अस्पताल में तत्काल डॉक्टर ने एमरजेंसी में महिला के सिर में 12 टांके लगाए.
मेरे पति ने पानी मांगा था, पानी लाने में देर हो गई. इतने में लकड़ी का पीढ़ा उठाकर मार दिए और इलाज भी नहीं कराया. मुझे अपनी बहन के घर छोड़ दिया. वही लोग इलाज कराने के लिए लाए हैं.
-मानदेई, पीड़ित पत्नी
पारिवारिक विवाद में इसके साथ मारपीट हुई है. सिर पर मारा गया है. टांका लगा दिया है. सीटी स्कैन के लिए लिखा गया है. तब तक जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है.
-डॉ. अनुराग शुक्ला, चिकित्सक, जिला अस्पताल