सोनभद्रः जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का नग्न शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई है (youth murder in Sonbhadra). घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रमीणों के अनुसार, मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले हैं. युवक की पहचान म्योरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव इंद्रदेव (25) पुत्र बुद्धू गौड़ के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे छात्र ने आत्महत्या की