ETV Bharat / state

सोनभद्र में युवक की अपहरण के बाद हत्या, शव फेंका

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 7:35 PM IST

सोनभद्र में युवक की अपहरण कर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका शव फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर शव बरामद कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

सोनभद्रः जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में बीते 2 दिनों से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि 2 दिन पूर्व घोरावल कस्बे के ही कुछ लोग युवक को मजदूरी करने के लिए बुला कर ले गए थे. तबसे उसका कुछ पता नहीं चला. थान में इसकी सूचना दी थी. पुलिस की जांच में शव घोरावल के कर्रीबरांव गांव में बेलन पुलिया के नीचे से बरामद किया गया. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. परिजनों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.


मृतक के पिता रामनाथ की ओर से थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 29 मार्च की सुबह 9 बजे लल्लन, नीशू शाह और मिट्ठू उनके पुत्र संतोष (24 वर्ष) को घर से गल्ला ढोने की बात कहकर ले गए थे. जब 30 मार्च की देर शाम तक उनका बेटा नहीं लौटा तो उन्होंने पता लगाया. कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस को कर्री बरांव गांव में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. परिजनों ने शव की शिनाख्त संतोष के रूप में की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक की बहन ने बताया कि बीते 25 मार्च को भी युवक का विवाद कस्बे के कुछ लोगों से हुआ था. थाने में समझौता हुआ था. अगर उस वक्त पुलिस कार्रवाई कर देती तो हत्या न होती. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने घोरावल कस्बे में जाम लगाया.

सूचना पर पहुंचे एसडीएम रमेश कुमार, सीओ अमित कुमार, एडिशनल एसपी कालू सिंह ने परिजनों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद अफसरों ने जाम खुलवाया. एडिशनल एसपी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बी वारंट पर अशरफ को लेने बरेली पहुंची प्रयागराज पुलिस, उमेश पाल हत्या मामले में करेगी पूछताछ

सोनभद्रः जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में बीते 2 दिनों से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि 2 दिन पूर्व घोरावल कस्बे के ही कुछ लोग युवक को मजदूरी करने के लिए बुला कर ले गए थे. तबसे उसका कुछ पता नहीं चला. थान में इसकी सूचना दी थी. पुलिस की जांच में शव घोरावल के कर्रीबरांव गांव में बेलन पुलिया के नीचे से बरामद किया गया. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. परिजनों की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.


मृतक के पिता रामनाथ की ओर से थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि 29 मार्च की सुबह 9 बजे लल्लन, नीशू शाह और मिट्ठू उनके पुत्र संतोष (24 वर्ष) को घर से गल्ला ढोने की बात कहकर ले गए थे. जब 30 मार्च की देर शाम तक उनका बेटा नहीं लौटा तो उन्होंने पता लगाया. कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी.

पुलिस को कर्री बरांव गांव में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. परिजनों ने शव की शिनाख्त संतोष के रूप में की. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मृतक की बहन ने बताया कि बीते 25 मार्च को भी युवक का विवाद कस्बे के कुछ लोगों से हुआ था. थाने में समझौता हुआ था. अगर उस वक्त पुलिस कार्रवाई कर देती तो हत्या न होती. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने घोरावल कस्बे में जाम लगाया.

सूचना पर पहुंचे एसडीएम रमेश कुमार, सीओ अमित कुमार, एडिशनल एसपी कालू सिंह ने परिजनों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद अफसरों ने जाम खुलवाया. एडिशनल एसपी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बी वारंट पर अशरफ को लेने बरेली पहुंची प्रयागराज पुलिस, उमेश पाल हत्या मामले में करेगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.